उत्तराखंड में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी पूरी

By भाषा | Updated: January 15, 2021 23:12 IST2021-01-15T23:12:16+5:302021-01-15T23:12:16+5:30

Preparations for Kovid-19 vaccination in Uttarakhand completed | उत्तराखंड में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी पूरी

उत्तराखंड में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी पूरी

देहरादून, 15 जनवरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार को प्रदेश में होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण के लिये तैयारी पूरी कर ली गयी है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन सहित टीका निर्माण में लगे वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र की ओर से प्रदेश को पहली खेप में 1.13 लाख टीके दिए गए हैं और प्रथम चरण में 50 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से इस वैश्विक महामारी के खिलाफ अभियान में सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि कल शनिवार 16 जनवरी को सम्पूर्ण देश में कोविड-19 टीकाकरण का आरंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री दून अस्पताल से ऑन लाइन इस कार्यक्रम में भाग लेंगे ।

टीकाकरण के लिए राज्य नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक सोनिका ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के सभी 13 जिलों में टीकाकरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि देहरादून में पांच, हरिद्वार तथा उधमसिंहनगर में चार, नैनीताल में तीन तथा अन्य जिलों में दो-दो स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जायेंगे।

मिशन निदेशक सोनिका ने कहा कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से क्रमशः दून मेडिकल कॉलेज तथा हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से भी जुडेंगे और वहां टीकाकरण में लगे हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparations for Kovid-19 vaccination in Uttarakhand completed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे