इंदौर के रालामंडल अभयारण्य में "नाइट सफारी" की तैयारी

By भाषा | Updated: June 30, 2021 19:49 IST2021-06-30T19:49:55+5:302021-06-30T19:49:55+5:30

Preparation for "Night Safari" at Ralamandal Sanctuary in Indore | इंदौर के रालामंडल अभयारण्य में "नाइट सफारी" की तैयारी

इंदौर के रालामंडल अभयारण्य में "नाइट सफारी" की तैयारी

इंदौर, 30 जून मध्य प्रदेश सरकार इंदौर के रालामंडल अभयारण्य को पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है और इसके लिए अभयारण्य में "नाइट सफारी" शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है।

प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने बुधवार को रालामंडल अभयारण्य के दौरे के बाद संवाददाताओं को बताया, "हम इस अभयारण्य में नाइट सफारी शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए अभयारण्य में अन्य स्थानों से जंगली जानवर लाकर भी छोड़े जा सकते हैं। लेकिन इससे पहले स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों को विश्वास में लिया जाएगा।"

उन्होंने बताया कि रालामंडल अभयारण्य में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से तितली उद्यान भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही, अभयारण्य की पहाड़ी से नजदीकी देवगुराड़िया पहाड़ी तक केबल कार चलाने पर भी विचार किया जा रहा है।

वन मंत्री ने रालामंडल अभयारण्य में इतिहास दीर्घा का उद्घाटन भी किया। रालामंडल पहाड़ी के शिखर पर इंदौर के पूर्व होलकर शासकों की वर्ष 1905 में निर्मित शिकारगाह में यह दीर्घा बनाई गई है। इसमें होलकर कालीन इतिहास के साथ ही इंदौर की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले अलग-अलग सामान और चित्र संजोए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparation for "Night Safari" at Ralamandal Sanctuary in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे