दिल्ली में गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को जांच केंद्रों पर लगेगा कोविड टीका

By भाषा | Updated: August 13, 2021 19:24 IST2021-08-13T19:24:59+5:302021-08-13T19:24:59+5:30

Pregnant, lactating women will get Kovid vaccine at test centers in Delhi | दिल्ली में गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को जांच केंद्रों पर लगेगा कोविड टीका

दिल्ली में गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को जांच केंद्रों पर लगेगा कोविड टीका

नयी दिल्ली, 13 अगस्त दिल्ली में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को उन क्लीनिकों पर ही कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा जहां वे प्रसव से पूर्व या बच्चे के जन्म के बाद जांच कराने के लिए जाती हैं। दिल्ली सरकार ने एक आधिकारिक आदेश में यह बात कही।

इसका मतलब हुआ कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं उन केंद्रों पर भी टीका लगवा सकेंगी जहां वे अपने बच्चों के नियमित टीकाकरण के लिए जाती हैं।

आदेश में कहा गया कि इन केंद्रों पर सीधे पहुंचकर कोविन पोर्टल के माध्यम से टीका लगवाया जा सकेगा। इसमें कहा गया कि कोविन पर इन सत्रों के आयोजन के लिए टीकाकरण करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने कहा था कि स्तनपान कराने वाली महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उन्हें पहले अपने बच्चों के टीकाकरण के लिए और फिर अपने टीकाकरण के लिए बाहर निकलना होगा और कोविन पोर्टल पर पंजीकरण संबंधी समस्या का भी सामना करना होगा।

उन्होंने ट्वीट किया कि आयोग की सिफारिशों के आधार पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर स्तनपान कराने वाली माताओं को बच्चों के टीकाकरण केंद्रों पर ही कोविड टीका लगवाने की अनुमति दी है। अब उन्हें अलग से जाना नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pregnant, lactating women will get Kovid vaccine at test centers in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे