कोविड टीकाकरण में उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जो विदेश में पढ़ने जा रहे हैं: अमरिंदर सिंह

By भाषा | Published: June 7, 2021 07:50 PM2021-06-07T19:50:57+5:302021-06-07T19:50:57+5:30

Preference will be given to those students who are going to study abroad in Kovid vaccination: Amarinder Singh | कोविड टीकाकरण में उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जो विदेश में पढ़ने जा रहे हैं: अमरिंदर सिंह

कोविड टीकाकरण में उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जो विदेश में पढ़ने जा रहे हैं: अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़, सात जून मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि पंजाब से जो छात्र पढ़ने के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें 18-44 आयु वर्ग में कोविड टीकाकरण के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए डिजिटल माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभागों को निर्देश दिया कि जिलों को इसकी अनुमति दी जाए कि 18-44 आयु वर्ग के लिए टीके की खुराक में से 10 प्रतिशत तक का लाभ प्राथमिकता की श्रेणी वालों को मिले।

इस निर्णय से उन छात्रों को लाभ होगा जो उन देशों के विश्वविद्यालयों में जाना चाहते हैं,जहां टीका लगवा कर आना अनिवार्य है। सिंह ने एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा कि विदेश जाने के इच्छुक छात्रों के अलावा वयोवृद्ध लोगों की देखभाल करने वालों तथा अन्य प्राथमिकता वाले लोगों को भी सूची में शामिल किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preference will be given to those students who are going to study abroad in Kovid vaccination: Amarinder Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे