केरल में टीवी, इंटरनेट सुविधाओं से वंचित बच्चों को प्री-स्कूल किट वितरित की जाएंगी: मंत्री

By भाषा | Updated: July 4, 2021 19:33 IST2021-07-04T19:33:53+5:302021-07-04T19:33:53+5:30

Pre-school kits to be distributed to children deprived of TV, internet facilities in Kerala: Minister | केरल में टीवी, इंटरनेट सुविधाओं से वंचित बच्चों को प्री-स्कूल किट वितरित की जाएंगी: मंत्री

केरल में टीवी, इंटरनेट सुविधाओं से वंचित बच्चों को प्री-स्कूल किट वितरित की जाएंगी: मंत्री

तिरुवनंतपुरम, चार जुलाई केरल की स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास मंत्री वीणा जॉर्ज ने रविवार को कहा कि टीवी या इंटरनेट सुविधाओं से वंचित प्री-स्कूल बच्चों को गतिविधि पुस्तकें, चार्ट पेपर और क्रेयॉन युक्त किट प्रदान की जाएंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी शिक्षा बाधित न हो।

मंत्री ने कहा कि राज्य भर में 14,102 बच्चों को ये किट वितरित की जाएंगी। मंत्री ने यहां पथानमथिट्टा जिले के कुलशेखरपति में एक बच्चे को एक किट सौंपकर इस पहल की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इन किट का वितरण पूरा कर लिया जाएगा।

शुरुआत में महिला एवं बाल विकास विभाग ने जून 2020 से विक्टर्स चैनल के माध्यम से एक कार्यक्रम- 'किलिकोंचल' शुरू किया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चों की प्री-स्कूल शिक्षा कोविड महामारी के दौरान बाधित न हो। कार्यक्रम का दूसरा चरण 2021 में शुरू हुआ।

उन्होंने कहा कि हालांकि, यह पाया गया कि कई बच्चे कार्यक्रम नहीं देख सके क्योंकि उनके पास घर पर इंटरनेट या टीवी की सुविधा नहीं थी या पर्याप्त सिग्नल न पहुंच पाने के कारण वे इसे नहीं देख सके। मंत्री ने कहा कि इसलिए, विभाग प्री-स्कूल के बच्चों को किट प्रदान करने की योजना लाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pre-school kits to be distributed to children deprived of TV, internet facilities in Kerala: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे