लाइव न्यूज़ :

हीरोइन का छज्जा टूटा तो लोकतंत्र खतरे में था, आफरीन का घर तोड़े जाने पर मुंह में गुजराती फेविकोल लग गया हैः राजद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2022 10:09 IST

परिवार का आरोप है कि मकान जावेद की पत्नी परवीन फातिमा के नाम पर था जिसे उनके पिता ने गिफ्ट दिया था। वहीं प्रशासन का जवाब है कि जो भी कार्रवाई की गई है, वह कानून के दायरे में रहकर की गई है।

Open in App
ठळक मुद्देराजद ने फातिमा के घर गिराए जाने को लेकर मीडिया ट्रायल पर नाराजगी जाहिर की हैराजद ने अपने ट्वीट में कहा है कि कागज होने के बावजूद आफरीन का घर तोड़ दिया गया

बीते शुक्रवार प्रयागराज में हुई हिंसा का पुलिस ने जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप को मास्टरमाइंड बताया है। हिंसा का मुख्य आरोपी बताए जाने के बाद जावेद को पुलिस ने उसी रात गिरफ्तार कर लिया। वहीं शनिवार उनके घर पर बुलडोजर चला दिया गया। यह मुद्दा सोशल मीडिया से लेकर टीवी की बहसों में छाया हुआ है। कुछ जावेद के घर गिराए जाने को सही ठहरा रहे हैं तो कइयों ने इसका विरोध जताया। 

इस बीच लालू प्रसाद यादव की राजद ने टीवी में इस मुद्दो को जिस तरीके से उठाया जा रहा है, उसपर नाराजगी जाहिर की है। पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बाबत एक ट्वीट किया और जावेद का घर गिराए जाने का विरोध किया। राजद ने कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी द्वारा कार्रवाई का जिक्र करते हुए लिखा कि एक विवादास्पद हीरोइन का छज्जा टूटा तो मीडिया में इसे लोकतंत्र के खतरे के रूप में पेश किया गया लेकिन फातिमा का घर गिरा, इसपर सब चुप हैं।

राजद ने ट्वीट में लिखा-  किसी विवादास्पद हीरोइन का अवैध छज्जा टूटने पर लोकतंत्र खतरे में आ गया था। टीवी चैनलों पर दलाल पत्रकारों की 24-24 घंटे रुदाली चली थी। लेकिन कागज पूरे होने के बावजूद बहन आफरीन का घर तोड़ने पर उन नालायको के मुँह में शायद दलाली और नीचता का गुजराती फेविकोल लग गया है खुल ही नहीं रहे।

गौरतलब है कि  परिवार का आरोप है कि मकान जावेद की पत्नी परवीन फातिमा के नाम पर था जिसे उनके पिता ने गिफ्ट दिया था। वहीं प्रशासन का जवाब है कि जो भी कार्रवाई की गई है, वह कानून के दायरे में रहकर की गई है। इसका हिंसा वाले मामले से कोई लेना देना नहीं है। इस बीच जावेद की बड़ी बेटी आफरीन ने अपने ट्विटर बायो में रहने की जगह को लिंचिस्तान लिख दिया है जिसपर काफी बवाल मचा हुआ है।

आफरीन के ऐसा करने को लेकर उनकी छोटी बहन सुमैया ने कहा कि लिंचिस्तान लिखने के लिए सरकार जिम्मेदार है। दैनिक भास्कर से बातचीत में सुमैया ने कहा, जिस परिवार का घर उसके आंखों के सामने टूट जाए, बिना बताए जिसके पिता को जेल भेज दिया जाए। कोर्ट के फैसले से पहले ही मीडिया ट्रायल होने लगे और उनको मास्टरमाइंड बताया जाने लगे, उससे आप क्या उम्मीद रखते हैं? लिंचिस्तान लिखने के लिए सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि उसी ने ऐसे हालात पैदा किए हैं।

 

 

टॅग्स :आरजेडीप्रयागराजट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारत अधिक खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो