प्रयागराज: इफको के फूलपुर संयंत्र में गैस रिसाव की चपेट में आने से दो की मृत्यु, 12 अन्य प्रभावित
By भाषा | Updated: December 23, 2020 14:22 IST2020-12-23T14:22:56+5:302020-12-23T14:22:56+5:30

प्रयागराज: इफको के फूलपुर संयंत्र में गैस रिसाव की चपेट में आने से दो की मृत्यु, 12 अन्य प्रभावित
प्रयागराज, 23 दिसंबर जिले के गंगापार फूलपुर स्थित इफको यूरिया संयंत्र में मंगलवार रात अमोनिया गैस के रिसाव की चपेट में आने से इफको के दो अधिकारियों की मृत्यु हो गई, जबकि रिसाव से प्रभावित 12 अन्य कर्मचारियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इफको फूलपुर के जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10:15 बजे यूरिया-1 संयंत्र में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा जिससे वहां अफरातफरी मच गई और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बाहर की ओर भागने लगे।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ड्यूटी पर तैनात सहायक प्रबंधक वीपी सिंह और उप प्रबंधक अभय नंदन कुमार भी अमोनिया गैस की चपेट में आ गए और उन्हें शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रभावित बाकी 12 लोग अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है। इफको प्रबंधन इस घटना की वजह का पता लगा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।