हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने की मांग, दो संतान के नियम को अनिवार्य बनाने के लिए बने कानून

By भाषा | Published: August 7, 2018 01:21 AM2018-08-07T01:21:47+5:302018-08-07T01:21:47+5:30

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार को कानून लाकर दो संतान के नियम को अनिवार्य प्रावधान बनाना चाहिए।’’ 

Pravin Togadia demands law for 2 children | हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने की मांग, दो संतान के नियम को अनिवार्य बनाने के लिए बने कानून

हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने की मांग, दो संतान के नियम को अनिवार्य बनाने के लिए बने कानून

पटना, 7 अगस्तः हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने देश में मुसलमानों के लिए अल्पसंख्यक का दर्जा खत्म करने और दो संतान के नियम को अनिवार्य बनाने की आज मांग की। वह अपने नये संगठन ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद’ के दो दिवसीय कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए थे। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार को कानून लाकर दो संतान के नियम को अनिवार्य प्रावधान बनाना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए अल्पसंख्यक का दर्जा समाप्त कर दिया जाना चाहिए और धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा उन समुदायों को दिया जाना चाहिए जिनकी जनसंख्या दो-चार फीसद है। मुसलमान तो देश की कुल जनसंख्या का 14-15 फीसद हैं ऐसे में, इतनी बड़ी जनसंख्या वाले समुदाय को कैसे अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जा सकता है। 

हाल ही गठित अपने संगठन के मांगपत्र का जिक्र करते हुए तोगड़िया ने कहा कि सरकार को काशी, मथुरा, अयोध्या, समान नागरिक संहिता और गौरक्षा पर कानून लाना चाहिए। उन्होंने हिंदुओं के पक्ष में अपने मांगपत्र के क्रियान्वयन के लिए दबाव बनाने के लिए 20 करोड़ हस्ताक्षर इकट्ठा करने की योजना बनायी है। 

भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्व विहिप नेता ने कहा, ‘‘जब वे (भाजपा, आरएसएस)सत्ता में नहीं थे, तब वे अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाने की बात करते थे लेकिन जब वे सत्ता में आ गये तो वे अब कह रहे हैं कि मामला अदालत के फैसले द्वारा सुलझाया जाएगा.... मामला तब भी अदालत में था जब लालकृष्ण आडवाणी ने रथयात्रा शुरु की थी। ’’ एक सवाल के जवाब में, उन्होंने कहा कि "मोदी जी को राम मंदिर बनाना होगा। यह किसी की पसंद या इच्छा का मामला नहीं है, उन्हें (नरेंद्र मोदी) इसका निर्माण करना होगा।"

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Pravin Togadia demands law for 2 children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे