नेटफ्लिक्स पर तीन दिसंबर को रिलीज होगी प्रतीक बब्बर की 'कोबाल्ट ब्लू'

By भाषा | Updated: November 12, 2021 16:46 IST2021-11-12T16:46:05+5:302021-11-12T16:46:05+5:30

Prateik Babbar's 'Cobalt Blue' to release on Netflix on December 3 | नेटफ्लिक्स पर तीन दिसंबर को रिलीज होगी प्रतीक बब्बर की 'कोबाल्ट ब्लू'

नेटफ्लिक्स पर तीन दिसंबर को रिलीज होगी प्रतीक बब्बर की 'कोबाल्ट ब्लू'

मुंबई, 12 नवंबर अभिनेता प्रतीक बब्बर की आगामी फिल्म 'कोबाल्ट ब्लू' तीन दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। डिजिटल स्ट्रीमिंग (ओटीटी) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर इसकी घोषणा की।

नेटफ्लिक्स ने एक बयान में कहा कि फिल्म की कहानी 90 के दशक की शुरुआत की है, जोकि रिश्ते और प्यार के विभिन्न रंगों को बेहद दिलकश अंदाज़ में बयां करती है।

'कोबाल्ट ब्लू' की कहानी इसी नाम के एक प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित है। यह फिल्म एक भाई और बहन की कहानी है जोकि एक ही आदमी के प्यार में पड़ जाते हैं और कैसे उनका परिवार इसके कारण जीवन में आने वाली घटनाओं से बिखर जाता है।

‘‘कोबाल्ट ब्लू’’ की पटकथा लेखन और इसका निर्देशन सचिन कुंडलकर ने किया है। ‘निरूप’ और ‘गंध’ जैसी फिल्मों से प्रसिद्धि हासिल करने वाले सचिन कुंडलकर

ही उपन्यास के लेखक भी हैं।

फिल्म में नीलेय मेहंडाले और अंजलि शिवरामन अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prateik Babbar's 'Cobalt Blue' to release on Netflix on December 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे