प्रतापगढ़: चिकित्सक की पत्नी को बंधक बना कर लाखों रूपये की लूट, तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: February 18, 2021 12:25 IST2021-02-18T12:25:46+5:302021-02-18T12:25:46+5:30

Pratapgarh: robbery of lakhs by taking doctor's wife hostage, case filed against three unidentified people | प्रतापगढ़: चिकित्सक की पत्नी को बंधक बना कर लाखों रूपये की लूट, तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

प्रतापगढ़: चिकित्सक की पत्नी को बंधक बना कर लाखों रूपये की लूट, तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

प्रतापगढ़ (उप्र), 18 फरवरी (भाष) जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर थाना पट्टी कोतवाली अंतर्गत बारडीह गाँव में बुधवार रात तीन सशस्त्र बदमाशों ने एक महिला को घायल करके बंधक बना लिया और लाखों रुपये नगद व लाखों रूपये कीमत के आभूषण लूट कर फरार हो गए।

पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया, ‘‘सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पट्टी में तैनात डॉ. पंकज कुमार अपने पैतृक आवास बारडीह में पत्नी कंचन के साथ रहते हैं। बुधवार रात वह सीएचसी में थे और उनकी पत्नी घटना के वक्त घर पर अकेली थीं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘रात लगभग दस बजे तीन सशस्त्र बदमाश उनके घर पहुंचे और चिकित्यक को आवाज लगाने लगे। जैसे ही कंचन ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने उनके सर पर तमंचे से वार कर उन्हें बंधक बना लिया और अलमारी में रखे लगभग चार लाख रूपये नगद और लाखों रूपये के आभूषण लूट कर फरार हो गए।’’

महिला ने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

सिंह ने बताया कि चिकित्सक की तहरीर पर तीन आरोपियों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pratapgarh: robbery of lakhs by taking doctor's wife hostage, case filed against three unidentified people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे