राजस्‍थान में सौ फीसदी टीकाकरण वाला पहला जिला बना प्रतापगढ़

By भाषा | Published: October 23, 2021 09:32 PM2021-10-23T21:32:20+5:302021-10-23T21:32:20+5:30

Pratapgarh becomes the first district in Rajasthan to have 100% vaccination | राजस्‍थान में सौ फीसदी टीकाकरण वाला पहला जिला बना प्रतापगढ़

राजस्‍थान में सौ फीसदी टीकाकरण वाला पहला जिला बना प्रतापगढ़

जयपुर, 23 अक्टूबर राजस्‍थान के प्रतापगढ़ जिले में कोविड-रोधी टीकाकरण अभियान के तहत शत-प्रतिशत पात्रों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। प्रतापगढ़, राज्‍य में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला जिला बन गया है। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्‍होंने कहा कि प्रतापगढ़ राज्‍य का ऐसा पहला जिला बन गया है, जहां टीके की पहली खुराक शत-प्रतिशत पात्र लोगों को लगाई जा चुकी है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले को राज्य स्तर से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 6,52,061 लोगों को टीका लगाने के लिए लक्ष्य दिया गया था। जिले में शनिवार को 6,52,869 लोगों को पहली खुराक लगा दी गई। इस प्रकार जिले में पहली व दूसरी मिलाकर कुल 9,71,841 खुराक लगा दी गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pratapgarh becomes the first district in Rajasthan to have 100% vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे