बोले प्रशांत किशोर- बच्चे जवान हो गए, जवान बूढे हो गए, कितने परलोक सिधार गए लेकिन बिहार की दशा नहीं बदली

By शिवेंद्र राय | Published: February 13, 2023 08:41 PM2023-02-13T20:41:41+5:302023-02-13T20:47:59+5:30

बिहार में जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर कभी नीतीश कुमार के सहयोगी हुआ करते थे। लेकिन अब पीके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर लालू यादव, तेजस्वी यादव पर लगातार हमले कर रहे हैं।

Prashant Kishore said Highest illiteracy unemployment is in Bihar no one can improve | बोले प्रशांत किशोर- बच्चे जवान हो गए, जवान बूढे हो गए, कितने परलोक सिधार गए लेकिन बिहार की दशा नहीं बदली

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में जन सुराज यात्रा पर निकले हैं प्रशांत किशोर2 अक्टूबर 2022 को शुरू की थी यात्राफिलहाल जन सुराज यात्रा बिहार के सीवान जिले में है

सीवान: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस बिहार में जन सुराज यात्रा पर निकले हुए हैं। 2 अक्टूबर 2022 को बेतिया के भितिहरवा से प्रशांत किशोर ने इस यात्रा की शुरुआत की थी और अब इस यात्रा के 135 दिन पूरे हो चुके हैं। अपनी यात्रा में प्रशांत किशोर बिहार की सभी पंचायतों का भ्रमण कर रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर लालू यादव, तेजस्वी यादव पर लगातार हमले कर रहे हैं। 

इस क्रम में यात्रा के 135वें दिन प्रशांत किशोर सिवान के गोरेयाकोठी प्रखंड पहुंचे और स्थानीय लोगों से बात की। यहां प्रशांत किशोर ने कहा, "आज सबसे ज्यादा अशिक्षा, बेरोजगारी बिहार में है। बहुत सारे लोगों ने बहुत तरीके से प्रयास किए। पहले कांग्रेस को वोट दिया, फिर 15 साल तक गरीब के लड़के लालू को वोट दिया। फिर हमने कहा कि पढ़े-लिखे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाओ। इसमें 17 साल से नीतीश कुमार भी बैठे रहे। इतना ही नहीं  पीएम मोदी को भी वोट देकर देख लिया लेकिन बिहार की दशा नहीं सुधरी। पुराना रोग होता है जिसकी नब्ज आसानी से पकड़ नहीं आती है। बिल्कुल वैसी स्थित बिहार की समस्याओं की है। हम ये बताने के लिए पैदल चल रहे हैं कि आपकी ये दुर्दशा है क्यों है?" 

पीके ने आगे कहा, "आज आपकी ये दुर्दशा इसलिए है क्योंकि आप बिहार के लोग 5 साल बैठ के यही बात करते हैं कि भ्रष्टाचार है, सड़क नहीं है, नाली नहीं है, पढ़ने की व्यवस्था नहीं है, रोजगार नहीं है, खेत में पानी नहीं है, यूरिया नहीं है। ये सब बातें आपको मालूम हैं। आप रोज चर्चा भी करते हैं लेकिन जैसे ही चुनाव का समय आता है  ये सारी बातें भूल जाते हैं. आपके सामने हाथ जोड़कर कह रहा हूं कि अपने बच्चों के लिए वोट करना सीखिए। एक प्रशांत किशोर आ जाए या 10, बिहार को कोई नहीं सुधार सकता क्योंकि यहां की सुधरने को तैयार नहीं है। जब आपको अपने बच्चों की चिंता ही नहीं है तो कोई नेता और दल आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा।" 

प्रशांत किशोर का सीवान जिले में आज आठवां दिन था पूरा फरवरी महीना वह सीवान के भ्रमण में ही बिताएंगे। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए पीके ने कहा, "हम आपसे वोट नहीं मांग रहे हैं। अपना नहीं तो अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट करिए। धर्म-जाति, भारत-पाकिस्तान, हिंदू-मुस्लिम में उलझे रहेंगे तो आपकी तरक्की कभी नहीं होगी। जिस गरीबी बदहाली में आपका जीवन गुजरा है आपकी आने वाली पीढ़ी का भी इसी बदहाली में जीवन बीतेगा।"

Web Title: Prashant Kishore said Highest illiteracy unemployment is in Bihar no one can improve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे