बिहार के सियासत में कदम रख चुके प्रशांत किशोर ने किया दावा, अगले विधानसभा चुनाव में वह सबके दांत कर देंगे खट्टा

By एस पी सिन्हा | Updated: June 6, 2024 19:30 IST2024-06-06T19:29:57+5:302024-06-06T19:30:21+5:30

प्राशंत किशोर ने कहा कि मुझे नीतीश कुमार और लालू यादव धकिया नहीं सकते हैं। मैं अगर बिहार में लड़ने आया हूं तो इतनी ताकत के साथ लड़ूंगा कि इन सब नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा।

Prashant Kishor, who has entered Bihar politics, claimed that he will make everyone's teeth sour in the next assembly elections | बिहार के सियासत में कदम रख चुके प्रशांत किशोर ने किया दावा, अगले विधानसभा चुनाव में वह सबके दांत कर देंगे खट्टा

बिहार के सियासत में कदम रख चुके प्रशांत किशोर ने किया दावा, अगले विधानसभा चुनाव में वह सबके दांत कर देंगे खट्टा

पटना: चुनावी रणनीतिकार से सियासत में कदम रखने वाले प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि अगला विधानसभा चुनाव वह मजबूती से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जब चुनाव लड़ेंगे तो राजद के अध्यक्ष लालू यादव और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार जैसे नेताओं के दांत खट्टे हो जाएंगे। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि वे मुझे धकिया (धकेल) दें, उनके बस की बात नहीं। बिहार में जन सुराज पदयात्रा कर रहे पीके ने कहा कि वे अगर जन सुराज व्यवस्था नहीं बनाएंगे तो कल होकर समाज के लोग बोलेंगे कि प्रशांत किशोर गांवों-प्रखंडों में घूम रहे हैं, इनकी तो कोई ताकत ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुझे नीतीश कुमार और लालू यादव धकिया नहीं सकते हैं। मैं अगर बिहार में लड़ने आया हूं तो इतनी ताकत के साथ लड़ूंगा कि इन सब नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा। पीके ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आपने मेरा काम देखा होगा कि मैंने ही उनकी नस ढीली की थी। समाज में कई ऐसे लोग हैं जो लड़ने के लिए लड़ते हैं। हम उनमें से नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम बिहार के लड़के हैं। देशभर का नेता जब चुनाव लड़ते हैं तो मुझसे सलाह लेते हैं, तो ये नेता मेरा क्या करेंगे? एक बार समाज के लोग खड़े हो गए तो जन-बल के आगे कोई बल खड़ा होने वाला नहीं है। 

पीके ने कहा कि अगर लड़ने आए हैं तो इस बात को मानकर चलिए कि विजयी होने का खाका भी दिमाग में लेकर आए हैं। सोच समझ कर आए हैं, ये कठिन काम है। इसको करने में कितनी ताकत लगानी पड़ेगी, कितना पसीना बहाना पड़ेगा, कितनी व्यवस्था बनानी पड़ेगी और कितना संसाधन लगाना पड़ेगा। सब कुछ सोच-समझ कर व्यवस्था बनाने बिहार आए हैं। उन्होंने कहा कि ये जितने नेता हैं ये सोच रहे हैं हम धकियाने वाले आदमी हैं, लेकिन वे गलतफहमी में हैं। हम लोग बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर देते हैं।

Web Title: Prashant Kishor, who has entered Bihar politics, claimed that he will make everyone's teeth sour in the next assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे