बिहार: बेटे के शव के लिए भीख मांगते बुजुर्ग दंपति को लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा

By मनाली रस्तोगी | Published: June 9, 2022 10:38 AM2022-06-09T10:38:19+5:302022-06-09T10:42:27+5:30

बिहार के समस्तीपुर में एक दंपति द्वारा अपने बेटे के शव को अस्पताल से छुड़ाने के लिए पैसे लेने की भीख मांगते हुए वीडियो वायरल होने के बाद प्रशांत किशोर ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

Prashant Kishor targets Nitish over video of Bihar couple begging for son body | बिहार: बेटे के शव के लिए भीख मांगते बुजुर्ग दंपति को लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा

बिहार: बेटे के शव के लिए भीख मांगते बुजुर्ग दंपति को लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा

Highlightsजो वीडियो सामने आया है, उसमें एक बुजुर्ग दंपति भीख मांग रहा है। गरीब मां-बाप के पास उतने पैसे नहीं हैं लिहाजा वे पैसों के लिए शहर में घूम-घूम कर भीख मांग रहे हैं।

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक दंपति द्वारा अपने बेटे के शव को अस्पताल से छुड़ाने के लिए पैसे लेने की भीख मांगते हुए एक वायरल वीडियो को लेकर लोग आक्रोश में हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक बुजुर्ग दंपति ने आरोप लगाया था कि सदर अस्पताल के एक कर्मचारी ने उनके बेटे के शव को छोड़ने के लिए 50,000 रुपये मांगे थे, जो कुछ दिनों पहले लापता हो गया था।

वहीं, इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनावी रणनीतिकार से राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। इसी क्रम में किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मानवता शर्मसार, फिर भी नीतीश कुमार जी का सुशासन का दावा बरकरार!!" बताते चलें कि जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक बुजुर्ग दंपति भीख मांग रहा है। 

गरीब मां-बाप के पास उतने पैसे नहीं हैं लिहाजा वे पैसों के लिए शहर में घूम-घूम कर भीख मांग रहे हैं। पीड़ित मां-बाप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पिता ने कहा कि उसका बेटा जो कुछ दिन पहले लापता हो गया था, उसके शव की समस्तीपुर सदर अस्पताल में होने की सूचना मिली है। बकौल पिता, "कुछ समय पहले मेरा बेटा लापता हो गया था। अब, हमें फोन आया है कि मेरे बेटे का शव समस्तीपुर के सदर अस्पताल में है।" 

पिता महेश ठाकुर ने एएनआई को बताया कि अस्पताल के एक कर्मचारी ने मेरे बेटे के शव को छोड़ने के लिए 50,000 रुपये मांगे हैं। हम गरीब लोग हैं, हम इस राशि का भुगतान कैसे कर सकते हैं? उधर वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने कहा, "जिम्मेदार पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह मानवता के लिए शर्म की बात है।" उन्होंने कहा कि ऐसे मामले पहले भी हो चुके हैं जिनमें कार्रवाई की गई है। इसमें भी कार्रवाई होनी तय है।

Web Title: Prashant Kishor targets Nitish over video of Bihar couple begging for son body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे