पटना: बिहार में जनसुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पश्चिमी चंपारण में मुख्यमंत्री नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में अभी जंगल राज खत्म नहीं हुआ है। जब यहां लालू राज था तब अपराधी सरेआम बंदूक पिस्तौल से लोगों को लूटते थे। उनसे वसूली करते थे। लेकिन अब बिहार में नीतीश राज में लूट का तरीका बदल गया है। अब कलम के सहारे लूट हो रही है।
पीके ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना पैसा खिलाए कोई सरकारी काम नहीं होता है। नीतीश कुमार के अधिकारी जनता को लूट रहे हैं। आज कोई भी सरकारी काम कराना हो, योजना का लाभ लेना हो तो पैसा खिलाना पड़ता है। पिछले दिनों पीके ने बिहार की सड़कों की तुलना भी जंगलराज से की थी।
उन्होंने कहा कि वे करीब सवा महीने से पदयात्रा कर रहे हैं, गांवों की सड़कों की जो हालत है, वो लालू यादव के जंगलराज जैसी ही है। पीके का कहना है कि वे रोजाना 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलते हैं, फिर तीन-चार दिन के बीच एक दिन रुककर आराम करते हैं। रास्ते में आने वाले गांवों के लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को इकट्ठा करते हैं।