प्रशांत किशोर का दावा- नीतीश कुमार ने मुझसे महागठबंधन में शामिल होने का किया था अनुरोध, तेजस्वी यादव को लेकर कहा ये
By मनाली रस्तोगी | Published: January 27, 2023 02:44 PM2023-01-27T14:44:49+5:302023-01-27T14:46:07+5:30
प्रशांत किशोर ने कहा कि मार्च 2022 को जब नीतीश कुमार मुझसे दिल्ली में मिले, तो उन्होंने मुझे महागठबंधन के बारे में बताया और इसमें शामिल होने का अनुरोध किया।

प्रशांत किशोर का दावा- नीतीश कुमार ने मुझसे महागठबंधन में शामिल होने का किया था अनुरोध, तेजस्वी यादव को लेकर कहा ये
नई दिल्ली: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर दावा करते हुए कहा कि उन्होंने उनसे महागठबंधन के बारे में बताया था और उसमें शामिल होने का अनुरोध भी किया था।
Nitish Kumar chose Tejashwi Yadav because he knows after 2025 he won’t be the CM & Bihar will suffer under Yadav & people will again come back & choose Nitish Kumar. He wants to continue his legacy so he doesn’t want someone better than him to come to power: Prashant Kishor pic.twitter.com/yi7LmHWjdP
— ANI (@ANI) January 27, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रशांत किशोर ने कहा, "मार्च 2022 को जब नीतीश कुमार मुझसे दिल्ली में मिले, तो उन्होंने मुझे महागठबंधन के बारे में बताया और इसमें शामिल होने का अनुरोध किया। उन्हें पता था कि अगर उन्होंने बीजेपी के साथ अपना गठबंधन जारी रखा, तो 2024 के चुनाव जीतने के बाद उन्हें हटा दिया जाएगा और भाजपा अपनी पार्टी से एक सीएम चुनेगी।"
When Nitish Kumar met me in Delhi on March 2022,he told me about Mahagadbandhan & requested me to join. He knew that if he continued his alliance with BJP, after winning 2024 polls,he would be removed & BJP would choose a CM from their own party:Prashant Kishor, Political Analyst pic.twitter.com/u4DQmqQOGA
— ANI (@ANI) January 27, 2023
उन्होंने आगे कहा, "नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को चुना क्योंकि वह जानते हैं कि 2025 के बाद वह मुख्यमंत्री नहीं होंगे और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार को नुकसान होगा और लोग फिर से वापस आएंगे और नीतीश कुमार को चुनेंगे। वह अपनी विरासत को जारी रखना चाहते हैं इसलिए वह नहीं चाहते कि उनसे बेहतर कोई सत्ता में आए।"