लाइव न्यूज़ :

'शेम ऑन नीतीश कुमार' ट्वीट करने वाले प्रशांत किशोर ने दिया बिहार के मुख्यमंत्री को धन्यवाद

By निखिल वर्मा | Updated: March 27, 2020 10:11 IST

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में बिहार से बाहर कमाने गए लोगों की तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें वे भूखे-प्यासे वापस लौट रहे हैं. इसके बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की आलोचना की थी.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए नीतीश सरकार ने 100 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है.बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है.

चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 मार्च को पूरे भारत में फंसे बिहार के दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों के लिए मदद के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। इसके लिए प्रशांत किशोर ने उन्हें धन्यवाद दिया है। इससे पहले 25 मार्च को किशोर ने नीतीश कुमार की आलोचना की थी। 

बिहारी मजूदरों के देश के विभिन्न प्रांतों में फंसे रहने और पैदल चलकर वापस पहुंचने के खबरों के बीच बुधवार (25 मार्च) को इस संबंध में ट्वीट करते हुए बुधवार दोपहर को प्रशांत किशोर ने लिखा था, 'दिल्ली और अन्य कई जगहों पर बिहार के सैकड़ों गरीब लोग लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं। नीतीश कुमार जी, जब दुनिया भर की सरकारें अपने लोगों की मदद कर रही हैं, बिहार सरकार इनलोगों को इनके घरों तक पहुंचाने अथवा जहां ये लोग हैं, वहीं कुछ फौरी राहत की व्यवस्था क्यों नहीं कर रही है?'

कुछ देर बाद इसी ट्वीट को कोट करते हुए प्रशांत किशोर ने हैशटैग के साथ शेम ऑन नीतीश कुमार भी लिखा था। इसके बाद ट्विटर पर #shameOnNitishKumar नंबर वन पर ट्रेंड भी करने लगा।

इसके बाद 26 मार्च को  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश के निवासी राज्य या उसके बाहर जहां भी फंसे हों वहीं पर मदद उनकी जायेगी और उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था सरकार करेगी। नीतीश कुमार के निर्देश पर इसके लिए हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग को 100 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। 

राशि जारी के बाद प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को टैग करके ट्वीट किया, 'तमाम सार्वजनिक आक्रोश के बाद, बिहार सरकार ने पूरे भारत में फंसे दैनिक वेतन भोगी और गरीब लोगों की मदद के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है। इसमें मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ का अतिरिक्त फंड शामिल है। अपनी आवाज को उठाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। नीतीश कुमार जी को भी धन्यवाद।'

विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बिहार सरकार ने की बात नीतीश कुमार ने कहा कि अन्य राज्यों में बिहार के जो लोग काम करते हैं और वे लॉकडाउन के कारण वहां के शहरों में फंसे हुये हैं या रास्ते में हैं उनके लिए भी राज्य सरकार नई दिल्ली स्थानीय के माध्यम से संबंधित राज्य सरकारों एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर भोजन एवं रहने के लिए आवश्यक व्यस्था करेगी।

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दूसरे राज्यों में रह रहे बिहारी मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान रहने व खाने की समुचित व्यवस्था के लिए बातें की। उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल, तेलंगना व महाराष्ट्र के मुख्य सचिवों से इस बाबत बात टेलीफोन से बातें की। 

टॅग्स :प्रशांत किशोरकोरोना वायरसबिहार में कोरोनानीतीश कुमारसीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण