गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, पक्ष में पड़े 20 वोट

LIVE

By विनीत कुमार | Published: March 20, 2019 07:47 AM2019-03-20T07:47:04+5:302019-03-20T13:34:31+5:30

Pramod sawant floor test live updates Goa assembly latest newsPramod Sawant prove majority in assembly, promod sworn in as Goa Chief Minister | गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, पक्ष में पड़े 20 वोट

गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, पक्ष में पड़े 20 वोट

गोवा विधानसभा में प्रमोद सावंत ने बहुमत हासिल कर लिया है। मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत को देर रात सोमवार को मुख्यमंत्री बनाया गया था। विधानसभा में विश्वास मत के पक्ष में 20 वोट पड़े जबकि 15 विधायकों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट डाला।

प्रमोद सावंत के पक्ष में बीजेपी के 11, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के 3 और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन विधायकों ने वोट डाला। इसके तीन अलावा 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी सरकार के पक्ष में वोट डाला। प्रस्ताव के खिलाफ कांग्रेस के 14 और एनसीपी के एक विधायक ने वोट डाला।

पर्रिकर के निधन के बाद तमाम सियासी हलचल के बीच प्रमोद सावंत को सोमवार देर रात मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। सावंत के अलावा पर्रिकर के नेतृत्व वाली कैबिनेट का हिस्सा रहे 11 विधायकों ने भी मंत्रियों के रूप में शपथ ली। सावंत इससे पहले पर्रिकर के मुख्यमंत्री रहते हुए गोवा विधानसभा के अध्यक्ष थे।

LIVE

Get Latest Updates

01:13 PM

विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बीजेपी के 11, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के 3 और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन विधायकों ने वोट डाला। इसके तीन अलावा 3 निर्दलीय उम्मीदवारों न भी सरकार के पक्ष में वोट डाला।

12:59 PM

गोवा में प्रमोद सावंत ने विश्वास मत जीता, 20 विधायकों ने बीजेपी सरकार के पक्ष में वोट डाला 


12:11 PM

गोवा विधानसभा में फिलहाल क्या है स्थिति- फिलहाल गोवा विधानसभा में बीजेपी के 11, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के 3 और  गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफ) के 3 विधायक हैं। इसके अलावा एनसीपी के 1 और कांग्रेस के 14 विधायक हैं। 40 सीटों वाले गोवा विधानसभा में फिलहाल स्पीकर माइकल लोबो समेत 36 विधायक हैं।

11:52 AM

भारतीय जनता पार्टी की ओर से मौविन गोडिनहो ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और विकास के उनके विजन की सराहना की।

11:51 AM

प्रमोद सावंत सरकार का फ्लोट टेस्ट थोड़ी देर में। मनोहर पर्रिकर को दी गई श्रद्धांजलि।

11:07 AM

गोवा के नये मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने फ्लोर टेस्ट से पहले कहा- 'हमें 100 प्रतिशत भरोसा है कि हम विश्वास मत हासिल करने में कामयाब होंगे।' 


English summary :
After the death of Manohar Parrikar, the challenge of proving Chief Minister Pramod Sawant in front of the Assembly today. After Parrikar's death Pramod Sawant was sworn in as Chief Minister on Monday night during all political turmoil.


Web Title: Pramod sawant floor test live updates Goa assembly latest newsPramod Sawant prove majority in assembly, promod sworn in as Goa Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे