प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कानूनी एवं राजनीतिक मुहिम तेज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 19, 2019 06:12 AM2019-04-19T06:12:22+5:302019-04-19T06:12:22+5:30

एजेंसी मालेगांव विस्फोट में अपने बेटे को खोने वाले एक पिता ने आज यहां विशेष एनआईए अदालत का रुख कर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का अनुरोध किया

pragya thakur fast legal and political campaign to stop fighting malegaon blast victims father gave the application | प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कानूनी एवं राजनीतिक मुहिम तेज

प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कानूनी एवं राजनीतिक मुहिम तेज

 मालेगांव विस्फोट में अपने बेटे को खोने वाले एक पिता ने आज यहां विशेष एनआईए अदालत का रुख कर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का अनुरोध किया. विस्फोट की इस घटना में बेटे को खोने वाले निसार सईद ने अदालत में यह अर्जी दी है.

दरअसल, एक दिन पहले ही कल भाजपा ने प्रज्ञा को मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. मालेगांव में यह विस्फोट सितंबर 2008 में हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि सौ से अधिक लोग घायल हुए थे. विशेष एनआईए मामलों के न्यायाधीश वी. एस. पाडलकर ने एनआईए और प्रज्ञा, दोनों से इस पर जवाब मांगा है तथा मामले को सोमवार के लिए निर्धारित कर दिया.

मृतक के पिता ने अर्जी में प्रज्ञा (फिलहाल जमानत पर रिहा) को मुंबई में अदालत की कार्यवाही में शामिल होने के लिए निर्देश देने और मामले में मुकदमे के प्रगति पर रहने को लेकर उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की है. अर्जी में यह भी कहा गया कि प्रज्ञा स्वास्थ्य आधार पर जमानत पर हैं.

यदि वह इस भीषण गर्मी में भी चुनाव लड़ने के लिए स्वस्थ हैं, तो फिर उन्होंने अदालत को गुमराह किया है. इसमें कहा गया है कि प्रज्ञा की जमानत रद्द करने की मांग करने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

Web Title: pragya thakur fast legal and political campaign to stop fighting malegaon blast victims father gave the application