लाइव न्यूज़ :

प्रफुल्ल पटेल की दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची की पत्नी के साथ डील देशद्रोह से कम नहीं: अमित शाह

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 15, 2019 10:33 IST

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची की पत्नी के साथ प्रफुल्ल पटेल की डील की आंतक के ऐंगल से भी होगी जांच

Open in App
ठळक मुद्देयूपीए सरकार में मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल इकबाल मिर्ची की पत्नी के साथ डील को लेकर ईडी जांच के घेरे मेंअमित शाह ने कहा कि मिर्ची की पत्नी के साथ प्रफुल्ल की डील किसी देशद्रोह से कम नहीं है

केंद्रीय गृमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मुंबई ब्लास्ट के आरोपी इकबाल मिर्ची की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल के बीच हुई रियल एस्टेट डील किसी देशद्रोह से कम नहीं है और अब ये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और एनसीपी शरद पवार के ऊपर है कि वे इस मुद्दे पर उनको पाक-साफ साबित करें।

अमित शाह ने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कहा कि ड्रग डीलर और भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस लंबित था। उसकी पत्नी हजरा मेमन ने मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के साथ प्रॉपर्टी डील की थी, मिर्ची की 2013 में मौत हो गई थी।  

प्रफुल्ल पटेल की इकबाल मिर्ची की पत्नी के साथ डील देशद्रोह: शाह

शाह ने कहा कि हालांकि ये अब प्रवर्तन निदेशालय पर है कि वह मिर्ची के साथ हुई डील पर कार्रवाई करे, लेकिन उनकी नजर में ये किसी देशद्रोह से कम नहीं है।  

शाह ने कहा, 'देखिए जांच चल रही है, आप और मैं यहां बैठकर निर्णय नहीं ले सकते हैं। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में जानकारी एकत्र कर रहा है। एक बार जांच पूरी हो जाए और आकलन हो जाए, तभी हम कह सकते हैं कि इसमें आतंक का ऐंगल है या नहीं। लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इकबाल मिर्ची की पत्नी के साथ डील किसी देशद्रोह से कम नहीं है।'

ये पूछे जाने पर कि क्या इस मामले में दाऊद के सहयोगी मिर्ची के जुड़े होने से इसकी जांच आतंक के ऐंगल से किए जाने की जरूरत है, शाह ने कहा कि ये फैसला ईडी करेगी।

गृह मंत्री ने कहा, 'तथ्य ये है कि पहले ही ऐक्शन लिया गया है। ईडी पहले ही मामले की जांच कर रही है। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि सभी जांच संविधान के दायरे में होगी, और अगर इसमें आंतक का ऐंगल सामने आता है तो इसकी जांच उसके आधार पर होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।' 

'प्रफुल्ल पटेल मामले में जवाब दें राहुल, सोनिया और शरद पवार'

अमित शाह ने इस मामले पर राहुल गांधी और शरद पवार को घेरते हुए कहा, 'आप मुझसे सवाल क्यों पूछ रहे हैं? आपको राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहिए। ये कांग्रेस-नीत गठबंधन सरकार थी। आपको शरद पवार से पूछना चाहिए क्योंकि प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के नेता हैं और मैं आपको बताना चाहता हूं कि आरोपी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका था, इसके बावजूद भी उन्होंने उसके साथ डील साइन की।'  

ये पूछे जाने पर कि सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय सुरक्षा और मिर्ची की अवैध संपत्तियों को निपटाने की बात कहते हुए यूपीए सरकार ने हजरा बीबी का पासपोर्ट निरस्त किए जाने की मांग की थी, अमित शाह ने एनसीपी और कांग्रेस दोनों की चुप्पी पर हैरानी जताई।

उन्होंने कहा, 'केवल प्रफुल्ल पटेल जवाब दे रहे हैं और वास्तव में मैंने उनके जवाब पढ़े हैं और उन्होंने कभी उन हस्ताक्षरों का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने ये नहीं बताया है कि उन्हें हजरा बीबी के साथ डील क्यों साइन करनी पड़ी थी, उनकी क्या मजबूरी थी।'

इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन, शरद पवार की जवाबदेही पर शाह ने कहा, 'जब एजेंसी कानूनी तौर पर इस मामले की तह तक पहुंचेगी तो इन सभी को जवाब देना होगा। एक कानूनी प्रक्रिया होगी, उन सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। मैं सच में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और शरद पवार से पूछना चाहता हूं कि क्या वे इस मामले में खुद को पाक-साफ साबित करेंगे।'

शाह ने कहा कि एक ओर यूपीए सरकार हजरा बीबी को पासपोर्ट ना दिए जाने की गुहार लगा रही थी क्योंकि वह मिर्ची की अवैध संपत्तियों को निपटा रही थी तो वहीं दूसरी ओर उनके खुद के कैबिनेट मंत्री उसके साथ प्रॉपर्टी डील साइन कर रहे थे। 

टॅग्स :अमित शाहप्रवर्तन निदेशालयकांग्रेसराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीदाऊद इब्राहिमसोनिया गाँधीराहुल गांधीमनमोहन सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित