प्रतापगढ़ में प्रधान के भाई की गला दबा कर हत्या

By भाषा | Updated: February 18, 2021 12:39 IST2021-02-18T12:39:06+5:302021-02-18T12:39:06+5:30

Pradhan's brother strangled to death in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में प्रधान के भाई की गला दबा कर हत्या

प्रतापगढ़ में प्रधान के भाई की गला दबा कर हत्या

प्रतापगढ़, 18 फरवरी जिला मुख्यालय से पैंतीस किलोमीटर दूर थाना फतनपुर अंतर्गत बिच्छूर गांव के प्रधान के भाई की बुधवार रात गला दबाकर हत्या कर दी गयी, शव गांव के बाहर बरामद हुआ। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया ।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया, ‘‘बिच्छूर गांव के प्रधान जितेन्द्र यादव के भाई वीरेंद्र यादव उर्फ़ राहुल यादव (24) का शव बृहस्पतिवार सुबह गांव के बाहर टीले के निकट मिला। उनकी संभवतः गला दबाकर हत्या की गयी है।’’

उन्होंने कहा कि हत्या के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद चल सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pradhan's brother strangled to death in Pratapgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे