प्रधान ने अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष से बातचीत की, भारतीय छात्रों की वापसी का मुद्दा उठाया

By भाषा | Updated: October 5, 2021 23:38 IST2021-10-05T23:38:48+5:302021-10-05T23:38:48+5:30

Pradhan talks to his Australian counterpart, raises issue of return of Indian students | प्रधान ने अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष से बातचीत की, भारतीय छात्रों की वापसी का मुद्दा उठाया

प्रधान ने अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष से बातचीत की, भारतीय छात्रों की वापसी का मुद्दा उठाया

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एलन टज के साथ बातचीत की और वहां पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों की वापसी से जुड़ा मुद्दा उठाया।

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डिजिटल बैठक के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने उन्हें भारतीय छात्रों की ऑस्ट्रेलिया वापसी को सुगम बनाने के लिए वहां की सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने दोनों ओर से छात्रों की गतिशीलता, शिक्षकों का आदान-प्रदान और अनुसंधान पर जोर देने के साथ ही उच्च शिक्षा में दोनों देशों की बढ़ती साझेदारी को मजबूत बनाने बारे में चर्चा की।

प्रधान ने जोर दिया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 देश के युवाओं की आकांक्षाओं और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने तथा भारत को वैश्विक ज्ञान केंद्र बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pradhan talks to his Australian counterpart, raises issue of return of Indian students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे