लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियानः सरकार ने 116 वरिष्ठ नौकरशाहों को शीर्ष अधिकारी नियुक्त किया

By भाषा | Updated: June 24, 2020 18:12 IST

मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। सरकार ने 116 अधिकारी नियुक्त किए। आईएएस, आईपीएस और आईएफओएस सेवा के अधिकारी शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशीर्ष अधिकारी के तौर नियुक्त किये गये ये सभी नौकरशाह संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी है। अभियान के बारे में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अलग से दिशानिर्देश जारी किये जा रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि ये शीर्ष अधिकारी डिजिटल नक्शे, वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये अपना काम करेंगे।

नई दिल्लीः सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के उद्देश्यों को हासिल करने के लिये 116 वरिष्ठ नौकरशाहों को केन्द्रीय नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है।

इस महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने घर गांव लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यों को पूरा करने के अभियान के तौर पर की गई है। शीर्ष अधिकारी के तौर नियुक्त किये गये ये सभी नौकरशाह संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी है।

इनका चयन विभिन्न सेवाओं से किया गया है। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) सहित अन्य सेवाओं के अधिकारी शामिल हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘‘ये प्रधान अधिकारी अभियान के दिशानिर्देशों के अनुरूप राज्य सरकार के अधिकारियों और जिला मजिस्ट्रेटों, कलेक्टरों, उपायुक्तों के साथ मिलकर काम करेंगे। अभियान के बारे में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अलग से दिशानिर्देश जारी किये जा रहे हैं।’’

शीर्ष अधिकारी डिजिटल नक्शे, वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये अपना काम करेंगे

इसमें कहा गया है कि यह गौर करने वाली बात है कि ये शीर्ष अधिकारी डिजिटल नक्शे, वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये अपना काम करेंगे। इस संबंध में पूरे ब्योरे के बारे में पुष्टि ग्रामीण विकास विभाग से की जा सकती है। मध्य प्रदेश कैटर के आईएएस अधिकारी विवेक अग्रवाल और हरि रंजन राव को राज्य के भिंड और अलिराजपुर जिलों के लिये प्रधान अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अग्रवाल और राव इस समय क्रमश: कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग, एवं दूरसंचार विभाग में संयुक्त सचिव हैं। आईएएस अधिकारी पार्थ सारथी सेनशर्मा को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का केन्द्रीय प्रधान अधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वह रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में संयुक्त सचिव के तौर पर कार्यरत हैं।

अभिषेक सिंह को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लिये शीर्ष अधिकारी नियुक्त किया गया है

इसी प्रकार वरिष्ठ नौकरशाह अभिषेक सिंह को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लिये शीर्ष अधिकारी नियुक्त किया गया है। सिंह वर्तमान में सरकार के नागरिक केन्द्रित आनलाइन प्लेटफार्म माइगाव इंडिया के मुख्यकार्यकारी अधिकारी हैं। सुबोध कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले का केन्द्रीय शीर्ष अधिकारी नियुक्त किया गया है।

वह छत्तीसगढ़ कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी है और इस समय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले सप्ताह शनिवार को 50 हजार करोड़ रुपये के गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की थी।

यह योजना कोरोना वायरस महामारी के बड़े शहरों में बढ़ते प्रभाव को देखते हुये बड़ी संख्या में अपने गांवों को लौटे प्रवासी मजदूरों को आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के वास्ते शुरू की गई है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इसके तहत देश के 116 जिलों में 25 श्रेणियों में काम अथवा गतिविधियां चलाई जायेंगी।

राज्यों के हैं जहां बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार लौटे हैं

ये जिलें ऐसे राज्यों के हैं जहां बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार लौटे हैं। इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यम प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं। यह योजना 50,000 करोड़ रुपये की है और इसके तहत सार्वजनिक कार्यों को किया जायेगा।

इसमें ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों के लिये मकान, पौध लगाने, जल जीवन मिशन के तहत पीने के पानी की व्यवसथा, पंचायत भवन का निर्माण, सामुदायिक शौचालय, ग्रामीण मंडी, ग्रामीण सड़क के अलावा पशुओं के लिये रहने की व्यवस्था, आंगनवाड़ी भवन बनाने सहित अन्य कार्यों को शामिल किया गया है।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसे ग्रामीण विकास विभाग में सचिव और अन्य संबंधित मंत्रालयों, विभागों के सचिव संबोधित करेंगे। सभी नोडल अधिकारियों को कार्यशाला में उपस्थित होने को कहा गया है। 

टॅग्स :भारत सरकारनरेंद्र मोदीनरेन्द्र सिंह तोमरउत्तर प्रदेशबिहारमध्य प्रदेशझारखंडओड़िसाछत्तीसगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि