प्रधानमंत्री आवास योजना: मध्यप्रदेश में एक लाख परिवारों का एक साथ नये आवासों में गृह-प्रवेश, शाह करेंगे ऑनलाइन लोकार्पण

By भाषा | Updated: February 15, 2021 21:32 IST2021-02-15T21:32:38+5:302021-02-15T21:32:38+5:30

Pradhan Mantri Awas Yojana: Homecoming of one lakh families simultaneously in new houses in Madhya Pradesh, Shah will launch online | प्रधानमंत्री आवास योजना: मध्यप्रदेश में एक लाख परिवारों का एक साथ नये आवासों में गृह-प्रवेश, शाह करेंगे ऑनलाइन लोकार्पण

प्रधानमंत्री आवास योजना: मध्यप्रदेश में एक लाख परिवारों का एक साथ नये आवासों में गृह-प्रवेश, शाह करेंगे ऑनलाइन लोकार्पण

भोपाल, 15 फरवरी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मध्यप्रदेश में निर्मित एक लाख नवीन आवासों में हितग्राहियों को मंगलवार को एक साथ गृह-प्रवेश करवाया जायेगा। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस गृह-प्रवेश कार्यक्रम में हितग्राहियों के नवीन आवासों का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह गृह-प्रवेश कार्यक्रम भोपाल स्थित मिन्टों हॉल में मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘शाह गृह-प्रवेश कार्यक्रम में हितग्राहियों के नवीन आवासों का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘इस मौके पर शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आवास हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pradhan Mantri Awas Yojana: Homecoming of one lakh families simultaneously in new houses in Madhya Pradesh, Shah will launch online

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे