जीवन रक्षा के लिए रक्तदान जितना जरूरी है अर्थव्यवस्था के लिए बिजली उत्पादन : सीतारमण
By भाषा | Updated: October 7, 2021 19:25 IST2021-10-07T19:25:28+5:302021-10-07T19:25:28+5:30

जीवन रक्षा के लिए रक्तदान जितना जरूरी है अर्थव्यवस्था के लिए बिजली उत्पादन : सीतारमण
हाफलोंग (असम), सात अक्टूबर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को बिजली उत्पादन और वितरण की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह अर्थव्यवस्था के लिए उसी तरह जरूरी हैं, जिस तरह जीवन बचाने के लिए रक्तदान आवश्यक है।
असम के दिमा हासाओ जिले में 120 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान सीतारमण ने कहा कि इससे ना केवल इलाके का विकास होगा बल्कि पूरे पूर्वोत्तर को भी लाभ मिलेगा।
दिमा हासाओ जिले के लोंगकू में लोअर कोपिली इकाई के निर्माण के जरिए असम में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए केंद्र और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने दिसंबर 2020 में 23.1 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया।
वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार अपनी गारंटी देकर विदेशों से और धन जुटाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।