हरियाणा में बिजली की खपत रिकॉर्ड स्तर पर: चौटाला
By भाषा | Updated: July 3, 2021 01:04 IST2021-07-03T01:04:31+5:302021-07-03T01:04:31+5:30

हरियाणा में बिजली की खपत रिकॉर्ड स्तर पर: चौटाला
चंडीगढ़, दो जुलाई हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा बिजली खपत दर्ज की गई है।
चौटाला ने कहा कि हरियाणा के गठन के बाद पहली बार राज्य में 2,576.88 एलयू (लाख यूनिट) की बिजली खपत दर्ज की गई है, जबकि 11,732 मेगावाट का भार (लोड) दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा ने राज्य के गठन (1966 में) के बाद से एक जुलाई को उच्चतम बिजली खपत और अधिकतम बिजली भार दर्ज किया।’’
चौटाला ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल गुरुग्राम में बिजली की मांग में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल गुरुग्राम में अधिकतम मांग 1,147 मेगावाट थी, जो इस साल एक जुलाई को 1,534 मेगावाट की नई ऊंचाई को छू गई थी।
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में लोगों को बिना किसी रुकावट के निर्धारित समय के अनुसार बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।