बंगाल में पॉल्ट्री फॉर्म में काम करने वाले व्यक्ति की करंट लगने से मौत
By भाषा | Updated: October 10, 2021 15:45 IST2021-10-10T15:45:16+5:302021-10-10T15:45:16+5:30

बंगाल में पॉल्ट्री फॉर्म में काम करने वाले व्यक्ति की करंट लगने से मौत
धूपगुरी, 10 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक पॉल्ट्री फॉर्म में काम करने वाले 22 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार की रात धूपगुरी प्रखंड के बालाकुड़ा गांव में घटी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विश्वजीत राय के रूप में की गयी है ।
उन्होंने बताया कि वह काम कर रहा था तभी बिजली चली गयी और जब बिजली आयी तो उसे करंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।