आलू उत्पादक किसानों को दो करोड़ का चूना लगाकर कारोबारी परिवार समेत गायब

By भाषा | Updated: March 17, 2021 16:25 IST2021-03-17T16:25:43+5:302021-03-17T16:25:43+5:30

Potato-producing farmers loses two crores and loses with business family | आलू उत्पादक किसानों को दो करोड़ का चूना लगाकर कारोबारी परिवार समेत गायब

आलू उत्पादक किसानों को दो करोड़ का चूना लगाकर कारोबारी परिवार समेत गायब

इंदौर, 17 मार्च मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में आलू उत्पादक किसानों से दो करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के बाद लापता कारोबारी पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी ।

खुड़ैल थाने के प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि कारोबारी अमित कैलोत्रा ने तिल्लौर खुर्द और इसके आस-पास के गांवों में कम से कम 70 किसानों से बड़े पैमाने पर आलू खरीदा और उन्हें इसकी कीमत कुछ दिन बाद चुकाने का वादा किया।

उन्होंने बताया, "चंद रोज इंतजार करने के बाद किसानों ने जब अपनी उपज के मोल के लिए कैलोत्रा को फोन किया, तो उसका मोबाइल बंद मिला। किसान जब व्यापारी के घर पहुंचे, तो उन्हें वहां ताला लटकता मिला।"

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित किसानों की शिकायत पर कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है ।

उन्होंने बताया,"आरोपी अपने परिवार के साथ गायब है। उसकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Potato-producing farmers loses two crores and loses with business family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे