पश्चिम बंगाल में आलू संकट ‘कृत्रिम’, तृणमूल सरकार जिम्मेदार : दिलीप घोष

By भाषा | Updated: November 29, 2020 18:19 IST2020-11-29T18:19:10+5:302020-11-29T18:19:10+5:30

Potato crisis in West Bengal 'artificial', Trinamool government responsible: Dilip Ghosh | पश्चिम बंगाल में आलू संकट ‘कृत्रिम’, तृणमूल सरकार जिम्मेदार : दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल में आलू संकट ‘कृत्रिम’, तृणमूल सरकार जिम्मेदार : दिलीप घोष

कोलकाता, 29 नवंबर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल से संरक्षण प्राप्त लोगों ने राज्य में ‘कृत्रिम तरीके से आलू का संकट’ पैदा किया है।

आलू की कीमत में अचानक हुई वृद्धि पर चिंता जताते हुए घोष ने कहा कि इससे आम आदमी की जेब पर बड़ी मार पड़ी है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘आलू की कीमत इतनी अधिक क्यों है? यह संकट कृत्रिम तरीके से उन लोगों द्वारा पैदा की गई है, जिन्हें सत्तारूढ़ दल का संरक्षण प्राप्त है। यह संकट उन लोगों द्वारा पैदा की गई है जो हर चीज के लिए ‘कटमनी’ (किसी भी काम के लिए पैसा) लेते हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों का एक धड़ा भी पार्टी नेतृत्व की कार्यप्रणाली से नाखुश है। उन्होंने दावा किया कि बागी कार्यकर्ता ‘पीके हटाओ और तृणमूल कांग्रेस बचाओ’ नारा बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी द्वारा 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) की सेवाएं लेने का विरोध कर रहे हैं।

जब घोष से पूछा गया कि उत्तरी बंगाल में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा नेता बिमल गुरुंग के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने और तृणमूल कांग्रेस से मिलने से लगे झटके से क्या भगवा पार्टी उबर जाएगी, तो इसपर उन्होंने कहा कि यह दार्जिलिंग के लोगों के साथ ‘विश्वासघात’ है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘गुरुंग ने पहाड़ के लोगों के साथ विश्वासघात किया है और बिनय तमांग गुट की स्वीकार्यता नहीं है जबकि भाजपा लंबे समय से यहां के लोगों के साथ खड़ी रही है। पहाड़ों में हमारे सांसद लोकप्रिय हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Potato crisis in West Bengal 'artificial', Trinamool government responsible: Dilip Ghosh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे