बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर जारी अटकलों के बीच पोस्टर की सियासत

By एस पी सिन्हा | Updated: February 23, 2025 16:47 IST2025-02-23T16:47:48+5:302025-02-23T16:47:53+5:30

पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित जदयू कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में निशांत कुमार से निवेदन किया गया है कि वह राजनीति में आएं और बिहार के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

Poster politics amid speculation about Bihar Chief Minister Nitish Kumar's son Nishant Kumar joining politics | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर जारी अटकलों के बीच पोस्टर की सियासत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर जारी अटकलों के बीच पोस्टर की सियासत

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर जारी कयासों के बीच जदयू समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है। पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित जदयू कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में निशांत कुमार से निवेदन किया गया है कि वह राजनीति में आएं और बिहार के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। पोस्टर में जिन जदयू कार्यकर्ताओं के नाम है, उनमें अभय पटेल, चंदन पटेल, सुनील सिंह और वरुण कुमार की तस्वीर भी साथ लगाई गई है। 

इन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश का जनमानस का रहा है कि बिहार को नवीं फेल नेता नहीं, बल्कि एक पढ़ा-लिखा इंजीनियर नेता चाहिए, जो राज्य का नवनिर्माण कर सके। निशांत कुमार सिर्फ नीतीश कुमार के बेटे नहीं, बल्कि उनमें बिहार का नेतृत्व प्रदान करने की पूरी क्षमता है। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि पोस्टर लगाने के लिए उन्हें किसी नेता ने नहीं कहा, बल्कि जन भावना का आदर करते हुए उन लोगों ने यह काम किया है।

निशांत कुमार पिता नीतीश कुमार की तरह ही इंजीनियर हैं और उनकी सोच सकारात्मक। उनके राजनीति में आने से बिहार का अच्छा होगा। वहीं, जदयू के के कुछ वरिष्ठ नेताओं का भी मानना है कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो इससे जदयू को मजबूती मिलेगी। बता दें कि इससे पहले शनिवार को ही मंत्री विजय कुमार चौधरी ने निशांत कुमार की राजनीति में आने की खबरों पर कहा था कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निर्भर करता है कि वह क्या चाहते हैं? उन्होंने का नीतीश कुमार ने जदयू को न सिर्फ बनाया है, बल्कि अपनी मेहनत से सींचा भी है। 

निशांत पार्टी के माध्यम से राजनीति में आएंगे या नहीं, इसका फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही करेंगे। वह जो भी तय करेंगे वह सब को स्वीकार होगा। वहीं, इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि अभी तक न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही उनके बेटे निशांत कुमार ने अपनी राजनीति में आने की मंशा जाहिर की है। हालांकि, जदयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टरों से साफ है कि समर्थक निशांत को राजनीति में देखने के लिए उत्साहित हैं।

Web Title: Poster politics amid speculation about Bihar Chief Minister Nitish Kumar's son Nishant Kumar joining politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे