यूपी के 12 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका, आँधी-तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी
By अनिल शर्मा | Published: September 6, 2023 07:31 AM2023-09-06T07:31:27+5:302023-09-06T07:37:28+5:30
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश से तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है और गर्मी से राहत मिलेगी।

यूपी के 12 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका, आँधी-तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी
लखनऊः मौसम विभाग ने बुधवार सुबह 8:30 बजे से गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं 30 से ज्यादा जिलों में आँधी-तूफान आने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, ललितपुर और झांसी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही आईएमडी ने कानपुर, लखनऊ, फतेहपुर, उन्नाव, प्रयागराज और प्रतापगढ़ समेत राज्य के 30 जिलों में आँधी-तूफान आने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने मंगलवार कहा था कि बंगाल की खाड़ी में वर्तमान में बने चक्रवर्ती परिसंचरण के चलते पूर्वी राज्य समेत उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य जिलों में मंगलवार से गरज चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश से तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है और गर्मी से राहत मिलेगी।