यूपी के 12 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका, आँधी-तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी

By अनिल शर्मा | Published: September 6, 2023 07:31 AM2023-09-06T07:31:27+5:302023-09-06T07:37:28+5:30

मौसम विभाग के मुताबिक,  प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश से तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है और गर्मी से राहत मिलेगी। 

possibility of heavy rain and lightning in more than 12 districts of UP alert regarding storm also. | यूपी के 12 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका, आँधी-तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी

यूपी के 12 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका, आँधी-तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी

Highlights उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। आईएमडी ने 30 से ज्यादा जिलों में आँधी-तूफान आने की आशंका जताई है।

लखनऊः मौसम विभाग ने बुधवार सुबह 8:30 बजे से गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं 30 से ज्यादा जिलों में आँधी-तूफान आने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, ललितपुर और झांसी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही आईएमडी ने कानपुर, लखनऊ, फतेहपुर, उन्नाव, प्रयागराज और प्रतापगढ़ समेत राज्य के 30 जिलों में आँधी-तूफान आने को लेकर अलर्ट जारी किया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने मंगलवार कहा था कि बंगाल की खाड़ी में वर्तमान में बने चक्रवर्ती परिसंचरण के चलते पूर्वी राज्य समेत उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य जिलों में मंगलवार से गरज चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक,  प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश से तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है और गर्मी से राहत मिलेगी। 

Web Title: possibility of heavy rain and lightning in more than 12 districts of UP alert regarding storm also.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे