अश्लील फिल्म मामला: पुलिस ने दर्ज किया अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा का बयान

By भाषा | Updated: August 7, 2021 00:32 IST2021-08-07T00:32:16+5:302021-08-07T00:32:16+5:30

Porn film case: Police records actress Sherlyn Chopra's statement | अश्लील फिल्म मामला: पुलिस ने दर्ज किया अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा का बयान

अश्लील फिल्म मामला: पुलिस ने दर्ज किया अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा का बयान

मुंबई, छह अगस्त पुलिस ने अश्लील (पोर्न) फिल्मों संबंधी मामले में अभिनेत्री-मॉडल शर्लिन चोपड़ा से शुक्रवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की, जिसमें व्यवसायी राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि चोपड़ा अपना बयान दर्ज कराने के लिए दोपहर करीब 12 बजे मुंबई अपराध शाखा के संपत्ति प्रकोष्ठ के समक्ष पेश हुईं और रात करीब आठ बजे वहां से गईं।

उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने वयस्क फिल्मों का निर्माण करने और मोबाइल ऐप के जरिये इन्हें जारी करने के आरोप में फरवरी 2021 में प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा और उनके सहयोगी रेयान थोर्प को पिछले महीने गिरफ्तार किया था।

इस हफ्ते की शुरुआत में पुलिस ने कथित रूप से अश्लील सामग्री संबंधी गिरोह से जुड़ी कंपनी आर्म्सप्राइम के निदेशक से पूछताछ की थी। पिछले हफ्ते एक अदालत ने चोपड़ा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Porn film case: Police records actress Sherlyn Chopra's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे