कन्नड़ फिल्मों के लोकप्रिय नेता शिवराजकुमार पत्नी के कांग्रेस में शामिल की अटकलों से पहले डीके शिवकुमार से मिले

By भाषा | Updated: March 15, 2021 19:27 IST2021-03-15T19:27:55+5:302021-03-15T19:27:55+5:30

Popular Kannada film leader Shivrajkumar met DK Shivkumar before wife's speculation about joining Congress | कन्नड़ फिल्मों के लोकप्रिय नेता शिवराजकुमार पत्नी के कांग्रेस में शामिल की अटकलों से पहले डीके शिवकुमार से मिले

कन्नड़ फिल्मों के लोकप्रिय नेता शिवराजकुमार पत्नी के कांग्रेस में शामिल की अटकलों से पहले डीके शिवकुमार से मिले

बेंगलुरु, 15 मार्च कन्नड़ फिल्मों के शीर्ष अभिनेता शिवराजकुमार ने अपनी पत्नी गीता शिवराजकुमार के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा से पहले सोमवार को कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार से भेंट की।

गौरतलब है कि गीता के भाई मधु बंगरप्पा ने हाल ही में जद(एस) छोड़ने और कांग्रेस का दामन थामने की घोषणा की है। मधु ने पिछले सप्ताह अपनी बहन के कांग्रेस में शामिल होने का भी संकेत दिया था।

गीता कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस. बंगरप्पा की बेटी और कन्नड़ सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता दिवंगत राजकुमार की बहु हैं।

उन्होंने 2014 में जद(एस) की टिकट पर शिवमोगा से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गयी थीं।

गीता के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर शिवराजकुमार ने कहा, ‘‘इंतजार करिए, देखिए क्या होता है, मैं उनकी ओर से जवाब नहीं दे सकता।’’

बैठक में क्या हुआ इस बारे में कुछ भी बताने की अनिच्छा जताते हुए अभिनेता ने कहा, ‘‘हम (राजकुमार) परिवार का बहुत सम्मान करते हैं। वह परिवार राज्य और देश के लिए धरोहर है। हमारे निजी संबंध भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Popular Kannada film leader Shivrajkumar met DK Shivkumar before wife's speculation about joining Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे