भरतपुर में प्रदूषण मंडल का अधिकारी व इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 26, 2021 23:25 IST2021-11-26T23:25:35+5:302021-11-26T23:25:35+5:30

Pollution board officer and engineer arrested for taking bribe in Bharatpur | भरतपुर में प्रदूषण मंडल का अधिकारी व इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

भरतपुर में प्रदूषण मंडल का अधिकारी व इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 26 नवंबर राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने राज्य प्रदूषण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी एवं कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने यहां बताया कि आरोपी क्षेत्रीय अधिकारी के आवास पर पिछले दिनों की गई आकस्मिक जांच में लगभग 40 लाख रुपये की अघोषित नकदी बरामद हुई थी।

उन्होंने बताया कि टीम ने आरोपी अधिकारी हंसराम कसाना को परिवादी से 35 हजार रुपये तथा कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता राजेश सैनी को परिवादी से 10 हजार रुपए की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि इन दोनों द्वारा यह रिश्वत खनन कार्यों की अनुमति देने की एवज में मांगी जा रही थी। आरोपी कसाना के पास तलाशी में 45 हजार रुपये भी अतिरिक्त बरामद किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर ब्यूरो ने 29 जुलाई को अधिकारी कसाना के कार्यालय का औचक जांच किया गया। उसके जयपुर स्थित आवास से करीब 40 लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद की गई जिसकी अलग से जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pollution board officer and engineer arrested for taking bribe in Bharatpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे