राजनीति लोगों के लिए कुछ अच्छा करने वाला ‘व्यापार’ है : पेस

By भाषा | Published: November 11, 2021 08:27 PM2021-11-11T20:27:13+5:302021-11-11T20:27:13+5:30

Politics is 'business' doing something good for people: Paes | राजनीति लोगों के लिए कुछ अच्छा करने वाला ‘व्यापार’ है : पेस

राजनीति लोगों के लिए कुछ अच्छा करने वाला ‘व्यापार’ है : पेस

पणजी, 11 नवंबर टेनिस सुपरस्टार और तृणमूल कांग्रेस के नेता लिएंडर पेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह लोगों की जिंदगियों में बदलाव लाने के उद्देश्य से राजनीति में आए हैं।

पेस ने दक्षिण गोवा में वेलिम विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पत्रकारों से बातचीत में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि लोग हैरान हो रहे हैं कि मैं राजनीति में क्यों आया हूं। मेरे लिए यह वह व्यापार है जो लोगों के लिए कुछ अच्छा कर सकता है।’’

पेस पिछले महीने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी की मौजूदगी में यहां पार्टी में शामिल हुए थे।

ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैंने अपने पेशेवर टेनिस करियर को एक खास देशभक्ति में, खास तरीके में खास पेशेवर के तौर पर आगे बढ़ाया। चूंकि मैंने एक वाहन के तौर पर टेनिस का इस्तेमाल करते हुए देशभक्ति की है तो मैं राजनीति के इस व्यापार का इस्तेमाल लोगों की जिंदगियों में बदलाव लाने के लिए करना चाहूंगा।’’

उन्होंने कहा कि वह राजनीति को ‘‘व्यापार’’ इसलिए कहते हैं क्योंकि राजनीतिक गतिविधियों में काफी डेटाबेस, ज्ञान और भागीदारी होती है। उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही शीर्ष पर हमें एक महिला (बनर्जी) मिली है जो टीम की कप्तान है।’’

पेस ने कहा कि बनर्जी ने उन्हें लोगों के लिए अच्छा करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन पर भरोसा करता हूं क्योंकि वह चैम्पियन हैं। मैं उन्हें तब से जानता हूं जब मैं आठ साल का था, उन्होंने मेरी किशोरावस्था में काफी मदद की जब मुझे विदेश यात्रा करनी थी और उस समय मेरे पास प्रायोजक और विदेशी मुद्रा नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Politics is 'business' doing something good for people: Paes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे