आनंद मोहन की रिहाई पर गरमाई सियासत, पूर्व डीएम जी. कृष्णैया के परिवार से मिलने की तैयारी में जुटे आनंद मोहन के बेटे

By एस पी सिन्हा | Published: April 26, 2023 04:25 PM2023-04-26T16:25:52+5:302023-04-26T16:30:47+5:30

आनंद मोहन की रिहाई के बाद सियासत काफी गर्मा गई है। कई राजनीतिक पार्टियां इस रिहाई का विरोध कर रही है।

Politics heated up on the release of Anand Mohan and his son preparing to meet former DM G. Krishnaiah family | आनंद मोहन की रिहाई पर गरमाई सियासत, पूर्व डीएम जी. कृष्णैया के परिवार से मिलने की तैयारी में जुटे आनंद मोहन के बेटे

आनंद मोहन

Highlightsआनंद मोहन के बेटे व राजद विधायक चेतन आनंद ने पूर्व डीएम के परिवार के प्रति जताई संवेदनागोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकंड मामले में आनंद मोहन की रिहाई का विरोध हो रहाआनंद मोहन की रिहाई के बाद सियासत काफी तेज हो गई है

पटना:बिहार में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकंड मामले में आनंद मोहन की रिहाई पर जारी सियासत के बीच आनंद मोहन के परिजनों ने कहा है कि वे हैदराबाद जाकर जी.कृष्णैया की पत्नी और बेटी से मिलना चाहते हैं।

वे जी.कृष्णैया के परिवार को सांत्वना देना चाहते हैं। मौका मिला तो आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी का न्योता भी दिया जायेगा।

आनंद मोहन के बेटे व राजद विधायक चेतन आनंद ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें जी. कृष्णैया के परिवार से पूरी सहानुभूति है इसलिए वे और उनका परिवार हैदराबाद जाकर जी.कृष्णैया की पत्नी और बेटी से मिलना चाहते हैं। 

इसके लिए हैदराबाद में उन्होंने अपने लोगों से संपर्क साधा है, जो जी.कृष्णैया की पत्नी के पास जायेंगे। अगर कृष्णैया की पत्नी टी. उमा देवी राजी होंगी तो आनंद मोहन का परिवार उनसे मिलने जायेगा और उन्हें सांत्वना देगा।

उन्हें बताएगा कि भले ही सुप्रीम कोर्ट तक ने आनंद मोहन को इस हत्या का दोषी माना लेकिन आनंद मोहन दोषी नहीं हैं। चेतन आनंद ने कहा कि जी.कृष्णैया की हत्या के लिए दूसरे लोग जिम्मेवार थे। उन्हें कुछ नहीं हुआ।

ये बात वे कृष्णैया की पत्नी को बताना चाहते हैं। चेतन आनंद से सवाल पूछा गया कि क्या वे अपनी शादी का न्योता भी कृष्णैया की पत्नी और बेटी को देंगे? चेतन आनंद ने कहा कि वे अगर मिलने को तैयार हो जाती हैं तो शादी का न्योता भी दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने जब आनंद मोहन की रिहाई का आदेश जारी किया तो सबसे ज्यादा नाराजगी स्वर्गीय जी. कृष्णैया की पत्नी और बेटी ने जताई है।

जी. कृष्णैया की पत्नी टी. उमा देवी ने कहा है कि आनंद मोहन को रिहा करने के बजाय फांसी की सजा देना चाहिये था। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि क्या यही इंसाफ है कि एक दलित और इमानदार अफसर के हत्यारे को जेल से छोड़ा जा रहा है?

क्या जी. कृष्णैया का कसूर यही था कि वे बिहार में काम करने गये थे। दिवंगत डीएम की पत्नी ने कहा है कि वे बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने पर विचार कर रही हैं।

उधर, आईएएस एसोसिएशन ने भी आनंद मोहन को रिहा करने के बिहार सरकार के फैसले पर गहरी नाराजगी जताई है।

सेंट्रल आईएएस एसोसियेशन ने कहा है कि आनंद मोहन की रिहाई से अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिरेगा और कानून का मजाक उड़ेगा। आईएएस एसोसियेशन ने बिहार सरकार से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है।

Web Title: Politics heated up on the release of Anand Mohan and his son preparing to meet former DM G. Krishnaiah family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे