प.बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दल नारों और ‘पैरोडी’ का कर रहे हैं इस्तेमाल

By भाषा | Updated: March 13, 2021 18:30 IST2021-03-13T18:30:38+5:302021-03-13T18:30:38+5:30

Political parties are using slogans and 'parodies' for campaigning in West Bengal. | प.बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दल नारों और ‘पैरोडी’ का कर रहे हैं इस्तेमाल

प.बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दल नारों और ‘पैरोडी’ का कर रहे हैं इस्तेमाल

कोलकाता, 13 मार्च पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार तेज होने के साथ ही राजनीतिक दल अपने प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधने के लिए नारों और लोकप्रिय गीतों की ‘पैरोडी’ का इस्तेमाल कर रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस के 'खेला होबे' गीत की सफलता के बाद, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और राज्य में ममता बनर्जी सरकार की नीतियों की आलोचना करने के लिए वाम दल शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के गीत ‘लुंगी डांस’ की ‘पैरोडी’ लेकर आये हैं।

तृणमूल कांग्रेस पर हमले को और तीखा करने के लिए ‘पैरोडी’ में विभिन्न मुद्दों जैसे कि कोयला खदान से कोयला चोरी, सारदा घोटाले, 'कट-मनी' आरोपों की ओर इशारा किया गया है।

वाम ने भाजपा को भी नहीं छोड़ा है। वाम ने ईंधन की बढ़ती कीमतों, लाभकारी सार्वजनिक निकायों के निजीकरण सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

करीब सवा तीन मिनट का गीत ‘हाल फेरो लाल फेराओ’ में लोगों से पश्चिम बंगाल के गौरव को बहाल करने के लिए वाम मोर्चा को वोट देने की अपील की गई है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और जादवपुर से उसके उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि ‘पैरोडी’ का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाना है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

माकपा की छात्र इकाई एसएफआई की राज्य समिति के सदस्य शुभाजीत सरकार ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम संगीत के माध्यम से अपने संदेशों को लोगों तक तक पहुंचाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘28 फरवरी की ब्रिगेड रैली (वाम, कांग्रेस और आईएसएफ) में भाग लेने के लिए लोगों से अपील करने वाले ‘टुम्पा सोना’ पैरोडी की अपार सफलता के बाद, हमें यकीन है कि यह भी काफी सफल होगा।’’

इससे पहले, भाजपा ने इटली के प्रसिद्ध गीत ‘बेला सियाओ’ के आधार पर अपना प्रचार गीत ‘पिशी जाओ’ जारी किया था।

वीडियो में, भाजपा ने ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल के लोगों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में बात की है और ‘पिशी’ (भाजपा ने बनर्जी के लिए व्यंग्यात्मक रूप से इस शब्द का इस्तेमाल किया है) से राज्य में सत्ता छोड़ने के लिए कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Political parties are using slogans and 'parodies' for campaigning in West Bengal.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे