रिश्वत लेकर मादक पदार्थ तस्करों को भागने में मदद करने वाले पुलिसकर्मी बर्खास्त

By भाषा | Updated: November 26, 2021 23:05 IST2021-11-26T23:05:04+5:302021-11-26T23:05:04+5:30

Policemen who helped drug smugglers escape by taking bribe sacked | रिश्वत लेकर मादक पदार्थ तस्करों को भागने में मदद करने वाले पुलिसकर्मी बर्खास्त

रिश्वत लेकर मादक पदार्थ तस्करों को भागने में मदद करने वाले पुलिसकर्मी बर्खास्त

जोधपुर, 26 नवंबर राजस्थान के सिरोही जिले में एक पुलिस थाने की महिला निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेकर मादक पदार्थ तस्करों को छोड़ने का दोषी पाए जाने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उक्त पुलिसकर्मियों ने तस्करों से 10 लाख रुपये रिश्वत लेकर उन्हें भागने में मदद की थी।

सिरोही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि थाना प्रभारी सीमा जाखड़ और उनके अधीन तीन कांस्टेबल, जिले के बरलूट थाने में तैनात थे और विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। एसपी ने कहा कि जाखड़ और तीन कांस्टेबल- ओम प्रकाश, हनुमान और सुरेश को पहले शक के आधार पर 16 नवंबर को निलंबित किया गया था।

यादव ने कहा कि क्षेत्राधिकारी मदन सिंह द्वारा की गई विस्तृत जांच में दोषी पाए जाने के बाद पुलिसकर्मियों को सेवा से निकाल दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policemen who helped drug smugglers escape by taking bribe sacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे