श्रीनगर में आतंकवादी हमले में पुलिसकर्मी घायल

By भाषा | Updated: November 14, 2021 21:39 IST2021-11-14T21:39:38+5:302021-11-14T21:39:38+5:30

Policemen injured in terrorist attack in Srinagar | श्रीनगर में आतंकवादी हमले में पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर में आतंकवादी हमले में पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर, 14 नवंबर श्रीनगर के नवाकदल इलाके में रविवार को पुलिस दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर पुलिस की एक टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद नवाकदल के जमालता इलाके में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि जैसे ही टीम उस इलाके में पहुंची, आतंकवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

प्रवक्ता के मुताबिक, घायल पुलिसकर्मी को तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और इलाके में शाम के समय भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस दल ने काफी संयम बरता।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policemen injured in terrorist attack in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे