दक्षिण दिल्ली में पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति की पिटायी की, वीडियो वायरल
By भाषा | Updated: February 24, 2021 01:57 IST2021-02-24T01:57:49+5:302021-02-24T01:57:49+5:30

दक्षिण दिल्ली में पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति की पिटायी की, वीडियो वायरल
नयी दिल्ली, 23 फरवरी दिल्ली के गौतम नगर क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों ने एक व्यक्ति की उसके घर के बाहर कथित तौर पर पिटायी कर दी। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ने कहा, ‘‘दोनों कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।’’
अधिकारी ने कहा कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक तौर पर साझा किये जाने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
वीडियो में पुलिसकर्मी व्यक्ति को कथित तौर पर थप्पड़ मारते और अपशब्द कहते देखे व सुने गए। व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है और पुलिसकर्मी उसे अपशब्द कहते रहते हैं।
घटना सोमवार रात दक्षिण दिल्ली में हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।