राजस्थान के कोटा में पुलिसकर्मी ने नदी में कूदकर व्यक्ति की जान बचायी

By भाषा | Updated: April 8, 2021 11:37 IST2021-04-08T11:37:25+5:302021-04-08T11:37:25+5:30

Policeman saved a person's life by jumping in a river in Kota, Rajasthan | राजस्थान के कोटा में पुलिसकर्मी ने नदी में कूदकर व्यक्ति की जान बचायी

राजस्थान के कोटा में पुलिसकर्मी ने नदी में कूदकर व्यक्ति की जान बचायी

कोटा (राजस्थान), आठ अप्रैल राजस्थान पुलिस के लिए काम करने वाले 37 वर्षीय ड्राइवर ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए कोटा में पुल से करीब 10 फुट नीचे चंबल नदी में कूदकर एक व्यक्ति को डूबने से बचा लिया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

कुन्हारी थाने में कार्यरत जीप ड्राइवर चेतराम चौधरी और कांस्टेबल राधेश्याम सांखला बुधवार की सुबह बूंदी रोड पर एक बाजार में कोविड-19 डयूटी पर तैनात थे। तभी उन्हें करीब एक किलोमीटर दूर कुन्हारी पुल से चंबल नदी में एक व्यक्ति के कूदने की सूचना मिली।

कांस्टेबल सांखला ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद वे वहां पहुंच गए। सांखला के अनुसार, चौधरी तुरंत पुलिस वाहन से बाहर निकले और बिना कुछ सोच विचार किए नदी में छलांग लगा दी।

बूंदी जिले के तिखरिया कलान गांव के निवासी चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा,‘‘मैं किसी तरह वहां पहुंच गया और डूब रहे व्यक्ति को पकड़ लिया। उसकी जान बचाकर मुझे बहुत खुशी मिली।’’

कुन्हारी थाने के प्रभारी गंगा सहाय शर्मा ने कहा कि आरंभिक जांच से पता चला कि शहर के डडवाडा इलाके के 32 वर्षीय मोहित ने नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की और चौधरी ने उसे बचा लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि नदी से बाहर निकाले जाने तक मोहित अचेत हो गया था और उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रभारी के अनुसार, मोहित आर्थिक समस्या और बेरोजगारी के कारण हताश था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policeman saved a person's life by jumping in a river in Kota, Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे