महाराष्ट्र में छह दिन के भीतर पुलिसकर्मी और पत्नी की कोविड-19 से मौत

By भाषा | Updated: May 20, 2021 10:38 IST2021-05-20T10:38:27+5:302021-05-20T10:38:27+5:30

Policeman and wife die of Kovid-19 within six days in Maharashtra | महाराष्ट्र में छह दिन के भीतर पुलिसकर्मी और पत्नी की कोविड-19 से मौत

महाराष्ट्र में छह दिन के भीतर पुलिसकर्मी और पत्नी की कोविड-19 से मौत

नागपुर, 20 मई महाराष्ट्र खुफिया विभाग में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल की कोविड-19 से यहां मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि महज छह दिन पहले उनकी पत्नी की भी वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी।

प्रमोद नारायणराव गजभिये (51) को 29 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद नागपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि उनकी बुधवार को मौत हो गई। साथ ही बताया कि पड़ोस के वर्धा में कर्मचारी गारंटी योजना कार्यालय में कार्यरत उनकी पत्नी की भी 13 मई से कोविड-19 से मौत हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि दंपति की दो बेटियां हैं जिनकी उम्र 10 साल और 14 साल है।

उन्होंने बताया कि वायरस से संक्रमण के चलते नागपुर में अब तक 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policeman and wife die of Kovid-19 within six days in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे