पणजी में लोगों को मास्क ‘भेंट’ करेगी पुलिस

By भाषा | Published: April 4, 2021 03:02 PM2021-04-04T15:02:57+5:302021-04-04T15:02:57+5:30

Police will 'offer' masks to people in Panaji | पणजी में लोगों को मास्क ‘भेंट’ करेगी पुलिस

पणजी में लोगों को मास्क ‘भेंट’ करेगी पुलिस

पणजी, चार अप्रैल गोवा की राजधानी पणजी में स्थानीय नगर निकाय पुलिस को मास्क दे रहा है ताकि वह उन लोगों को इसे ‘भेंट’ कर सकें जो सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाए पकड़े जाते हैं।

पणजी महानगर पालिका (सीसीपी) के महापौर वसंत अगाशिखर ने पुलिस को मास्क दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम पुलिस को यहां कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन कराने में मदद करेगी।

पणजी के पुलिस निरीक्षक सुदेश नाइक ने कहा कि लोग मास्क लगाने के नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें लोगों पर जुर्माना लगाना अच्छा नहीं लगता लेकिन मास्क नियम को लागू करना होगा। अब हम ये मास्क भेंट कर सकते हैं ताकि बिना मास्क लगाए पकड़े जाने वाले लोग इन्हें लगाएं और वायरस को फैलने से रोक सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police will 'offer' masks to people in Panaji

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे