गाजियाबाद में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला

By भाषा | Updated: December 15, 2021 22:15 IST2021-12-15T22:15:03+5:302021-12-15T22:15:03+5:30

Police team attacked during raid in Ghaziabad | गाजियाबाद में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला

गाजियाबाद में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला

गाजियाबाद (उप्र), 25 दिसंबर उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक टीम पर गाजियाबाद के विक्रम एन्क्लेव इलाके में छापेमारी के दौरान कुछ निवासियों ने हमला कर दिया। टीम ने हथियारों के कथित तस्करों को पकड़ने के लिए छापा मारा था।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को हुई घटना में एक पुलिस कांस्टेबल जख्मी हो गया है ।

उन्होंने बताया कि विक्रम एन्क्लेव में हथियार तस्करों की मौजूदगी की सूचना पर एसओजी की टीम ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने गिरफ्तारी का विरोध किया और एसओजी टीम पर पथराव किया। जैसे ही एसओजी कर्मी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हरकत में आए, कुछ हमलावरों ने उनपर गोलीबारी कर दी।

नगर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कांस्टेबल विवेक भारद्वाज की बायीं आंख के पास चोट लगी है। उन्हें वैशाली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया।

उन्होंने बताया कि मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि मौके से एक पिस्तौल बरामद की गई है और हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police team attacked during raid in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे