पुलिस ने जंतर-मंतर से हमारा टेंट हटाया, हम अपना धरना जारी रखेंगे: औजला

By भाषा | Updated: January 15, 2021 23:18 IST2021-01-15T23:18:19+5:302021-01-15T23:18:19+5:30

Police removed our tent from Jantar Mantar, we will continue our sit-in: Aujla | पुलिस ने जंतर-मंतर से हमारा टेंट हटाया, हम अपना धरना जारी रखेंगे: औजला

पुलिस ने जंतर-मंतर से हमारा टेंट हटाया, हम अपना धरना जारी रखेंगे: औजला

नयी दिल्ली, 15 जनवरी केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब 40 दिनों से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे कांग्रेस के कई सांसदों का अस्थायी टेंट पुलिस ने शुक्रवार को हटा दिया, हालांकि लोकसभा सदस्य गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें माने जाने तक वे इस स्थान से नहीं हटेंगे।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि एनजीटी के एक आदेश का हवाला देते हुए पुलिस ने टेंट हटाया और दो सांसदों गुरजीत औजला और रवनीत बिट्टू को अपने साथ थाने ले गई। बाद में इनको छोड़ दिया गया।

इन सांसदों से शुक्रवार दोपहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी मिलने पहुंचे थे। इनकी मांग है कि कृषि कानूनों को वापस लेने समेत किसानों की सभी मांगें स्वीकार की जाएं।

गुरजीत औजला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राहुल जी और प्रियंका जी ने यहां आकर किसानों के लिए लड़ाई तेज करने का ऐलान किया तो पुलिस ने हमारा टेंट हटा दिया। हमें हिरासत में लिया गया था। हम फिर बैठ गए हैं। मांगें पूरी होने तक हम हटने वाले नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की सभी मांगें स्वीकार करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police removed our tent from Jantar Mantar, we will continue our sit-in: Aujla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे