सिगरेट की खेप से लदा अगवा ट्रक पुलिस ने बरामद किया

By भाषा | Updated: September 7, 2021 12:14 IST2021-09-07T12:14:36+5:302021-09-07T12:14:36+5:30

Police recovered hijacked truck laden with consignment of cigarettes | सिगरेट की खेप से लदा अगवा ट्रक पुलिस ने बरामद किया

सिगरेट की खेप से लदा अगवा ट्रक पुलिस ने बरामद किया

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), सात सितंबर सिगरेट की खेप लेकर बेंगलुरु से भुवनेश्वर जा रहे जिस ट्रक को कुछ दिन पहले अगवा कर लिया गया था, वह पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से बरामद हो गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अगवा ट्रक से असम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तमिलनाडु के पंजीकरण नंबर वाला ट्रक कुछ दिन पहले बेंगलुरु से रवाना होने के बाद गायब हो गया था।

उन्होंने बताया कि जब ट्रक समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा तो सिगरेट निर्माता ने इसकी खोजबीन शुरू की। ट्रक की लोकेशन जलपाईगुड़ी में मिली जिसके बाद कंपनी ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया जिसने ट्रक को फूलबाड़ी में रोका। तब ट्रक में सवार लोगों ने वाहन समेत भागने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए।

पुलिस ने बताया कि ट्रक से सिगरेट की खेप गायब है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रहीम मंडल और सैदुल इस्लाम के रूप में की गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police recovered hijacked truck laden with consignment of cigarettes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे