उत्तर प्रदेशः बंदूक की नोक पर आम जनता की तलाशी ले रही यूपी पुलिस, एसएसपी बोले- इसमें कुछ भी गलत नहीं

By आदित्य द्विवेदी | Updated: June 24, 2019 17:53 IST2019-06-24T17:53:44+5:302019-06-24T17:53:44+5:30

वायरल वीडियो में बागरेन चौकी प्रभारी राहुल सिसोदिया बंदूक तानकर कहते सुनाई दे रहे हैं कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया तो गोली लग जाएगी।

Police point gun at people during regular vehicle checking in Wazirganj, Badaun | उत्तर प्रदेशः बंदूक की नोक पर आम जनता की तलाशी ले रही यूपी पुलिस, एसएसपी बोले- इसमें कुछ भी गलत नहीं

गन प्वाइंट पर तलाशी लेती यूपी पुलिस

Highlightsप्रदेश के बदायूं में पुलिस बंदूक की नोक पर आम जनता की तलाशी ले रही है।के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि हमारे अधिकारी ने जो किया उसमें कुछ गलत नहीं है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की असंवेदनशीलता का एक और वीडियो सामने आया है। प्रदेश के बदायूं में पुलिस बंदूक की नोक पर आम जनता की तलाशी ले रही है। इस वीडियो में कुछ पुलिस कर्मी बीच सड़क पर आम राहगीरों की बाइक गन प्वाइंट पर रुकवा रहे हैं और तलाशी ले रहे हैं। वीडियो में बागरेन चौकी प्रभारी राहुल सिसोदिया बंदूक तानकर कहते सुनाई दे रहे हैं कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया तो गोली लग जाएगी। गौरतलब है कि यह वीडियो खुद पुलिस ने ही रिकॉर्ड किया है।

एसएसपी बोले कुछ भी गलत नहीं

इस वायरल वीडियो के संबंध में बदायूं के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि हमारे अधिकारी ने जो किया उसमें कुछ गलत नहीं है। गन प्वाइंट पर चेकिंग उनकी ट्रेनिंग का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हमने कई घटनाओं को देखा है जिसमें अपराधियों ने खुद को घिरा पाकर पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। वीडियो में दिख रहे चौकी प्रभारी का कहना है कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का ही पालन किया है।

ताबड़तोड़ एनकाउंटर के लिए बदनाम यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश पुलिस ने योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले 16 महीनों में 3,000 एनकाउंटर किए और इनमें 78 अपराधियों को ढेर किया गया। ये आंकड़े मार्च 2017 और जुलाई 2018 के दौरान के हैं। योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री का पद 19 मार्च, 2017 को संभाला था। इस दौरान यूपी पुलिस के कई एनकाउंटर पर फर्जी होने का आरोप लगाया गया है।

Web Title: Police point gun at people during regular vehicle checking in Wazirganj, Badaun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे