राजस्थान में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार पुलिस कर्मी की मौत

By भाषा | Updated: November 9, 2021 19:44 IST2021-11-09T19:44:51+5:302021-11-09T19:44:51+5:30

Police personnel riding bike dies due to collision with unknown vehicle in Rajasthan | राजस्थान में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार पुलिस कर्मी की मौत

राजस्थान में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार पुलिस कर्मी की मौत

कोटा (राजस्थान) नौ नवंबर राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक अज्ञात वाहन ने राज्य पुलिस के कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिसकर्मZी घटना के समय हत्या के एक मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने जा रहा थे।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कांस्टेबल दुष्यंत गुर्जर (26) झालावाड़ जिले के सरोलाकलां के रहने वाले थे और जिले के असनावर थाने में तैनात थे। वह 2018 में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे और उनके परिवार में दो बच्चियां हैं।

अनसावर थाने के प्रभारी (एसएचओ) हरवंत सिंह रंधावा ने कहा कि गुर्जर हत्या के मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने जा रहे थे जो सोमवार देर रात नजदीकी गांव में था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर डोंगरगांव घाटी के पास रात करीब सवा आठ बजे उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

रंधावा ने बताया कि घायल कांस्टेबल को पुलिस की एक गाड़ी में फौरान झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया। वह मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

एसएचओ ने कहा कि गुर्जर के शव को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया जिसके बाद उनके पैतृक गांव में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police personnel riding bike dies due to collision with unknown vehicle in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे