मध्य प्रदेश में किसान पर बरगाई गईं थीं लाठियां, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिए जांच के आदेश
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 28, 2018 20:24 IST2018-12-28T20:24:37+5:302018-12-28T20:24:37+5:30
प्रदेश के रायसेन व शिवपुरी के करैरा में यूरिया लेने के लिए लाइन में लगे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गये बलप्रयोग के मामले को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई.

मध्य प्रदेश में किसान पर बरगाई गईं थीं लाठियां, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिए जांच के आदेश
राज्य में यूरिया संकट के चलते किसान अब भी परेशान है. इसके चलते जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन के दौरान राज्य के रायसेन और करैरा में हुए लाठी चार्ज मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जताई और पुलिस महानिदेशक को जांच के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात भी की.
प्रदेश के रायसेन व शिवपुरी के करैरा में यूरिया लेने के लिए लाइन में लगे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गये बलप्रयोग के मामले को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई.
उन्होंने पुलिस महानिदेशक को इसकी जांच के निर्देश दिये है और कहा है कि जांच करे कि किसानो पर बलप्रयोग की स्थिति क्यों बनी. कानून व्यवस्था के पालन के लिए बलप्रयोग किया गया या अनावश्यक कारण से बल प्रयोग किया गया, इसकी जांच हो. अनावश्यक बलप्रयोग पर दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही करें.
इस घटना के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर पूर्व में प्रशासन को निर्देश दिए थे कि यह किसान हितैषी सरकार है. इसमें किसानो का दमन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह पूर्व की सरकार नहीं है , जिसमें किसानो के सीने पर गोलियां तक दागी गई.
उल्लेखनीय है कि सरकार के दावों के बाद की प्रदेश में लगातार यूरिया की आवक हो रही है, इसके बाद अब भी यूरिया के संकट से किसानों को जूझना पड़ रहा है. कुछ दिनों पहले यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया था.
रायसेन, राजगढ़, विदिशा, छतरपुर, टीकमगढ़ और अशोकनगर में किसानों का आक्रोश देखने को मिला था. वहीं राजगढ़-विदिशा में किसानों ने चक्काजाम किया था. स्थिति यह हो गई थी कि अशोकनगर और टीकमगढ़ में पुलिस के पहरे में यूरिया बांटा गया था. वहीं गुना में लाठीचार्ज किया गया था.