वीडियो: बिहार में नौकरी मांग रहे टीईटी और सीटीईटी अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें

By रुस्तम राणा | Published: December 13, 2022 04:52 PM2022-12-13T16:52:53+5:302022-12-13T16:52:53+5:30

पटना में भर्ती की मांग को लेकर राज्य सरकार का विरोध कर रहे टीईटी और सीटीईटी अभ्यर्थियों को पुलिस की लाठी चार्ज का सामना करना पड़ा।

Police lathi-charge aspirants qualified for Bihar TET and CTET in Patna | वीडियो: बिहार में नौकरी मांग रहे टीईटी और सीटीईटी अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें

वीडियो: बिहार में नौकरी मांग रहे टीईटी और सीटीईटी अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें

Highlightsपटना में नौकरी की मांग को लेकर भारी संख्या में टीईटी और सीटीईटी पास अभ्यर्थी सड़क पर आ गए थेपुलिस ने सरकार से नौकरी मांग रहे अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा पीटा

पटना: बिहार की राजधानी में भर्ती की मांग को लेकर राज्य सरकार का विरोध कर रहे टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) और सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पास अभ्यर्थियों को पुलिस की लाठी चार्ज का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने सरकार से नौकरी मांग रहे अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा पीटा। लाठी चार्ज के बाद अभ्यर्थी तितर-बितर हो गए। 

पटना पुलिस के द्वारा अभ्यर्थियों पर लाठी भांजने का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस लाठीचार्ज के माध्यम से छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक छात्र पटना में राज्य सरकार द्वारा अपनी भर्ती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि पटना में नौकरी की मांग को लेकर भारी संख्या में टीईटी और सीटीईटी पास अभ्यर्थी सड़क पर आ गए थे। उधर, विरोध प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालात को काबू में करने के लिए पानी छोड़ने वाली वाटर कैनन को भी तैनात किया गया है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार लंबे समय से से उन्हें सिर्फ केवल बहाली का आश्वासन दे रही है। 

Web Title: Police lathi-charge aspirants qualified for Bihar TET and CTET in Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे